फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत इस गाने से करना चाहते थे करण जौहर, किसके कहने पर बदला था फैसला?

शाहरुख खान- काजोल की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की बिगिनिंग, करण जौहर एक गाने के करना चाहते थे। इसका कुछ हिस्सा शूट भी हो चुका था, लेकिन फिर करण ने अपना फैसला बदल दिया।

karan johar about kkht

'कुछ-कुछ होता है राहुल...तुम नहीं समझोगे....' उफ्फ...आज भले ही ये डायलॉग हमें थोड़ा सा ज्यादा फिल्मी लगे, लेकिन एक वक्त पर यह हर किसी की जुबां पर था। फिल्मी परदे पर रोमांस का दूसरा नाम बन चुके शाहरुख खान की फिल्मों में कई ऐसे गाने और डायलॉग्स हैं, जो आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद हैं। वहीं, शाहरुख के कई ऐसे रोमांटिक सीन्स हैं, जिन्हें अपने पार्टनर के साथ रिक्रिएट करने की ख्वाहिश न जाने कितने कपल्स रखते हैं। 1998 में रिलीज हुई शाहरुख-काजोल की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को भी फैंस ने काफी पसंद किया था।

शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच के लव-ट्राइंगल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर ने इस फिल्म की असल बिगिनिंग कुछ और सोची थी और फिर इसे बदल दिया गया था। आइए आपको बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा।

'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत ऐसे करना चाहते थे करण जौहर

karan johar viral interview about kuch kuch hota hai movie

सोशल मीडिया पर इन दिनों करण जौहर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की असल बिगिनिंग के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आपने फिल्म देखी है, तो आपको याद होगा कि फिल्म में एक गाना है 'तुझे याद न मेरी आई', यह गाना फिल्म में उस वक्त आता है, जब काजोल को इस बात का पता चलता है कि शाहरुख खान उनसे नहीं, बल्कि रानी मुखर्जी यानी टीना से प्यार करते हैं। इस गाने का कुछ हिस्सा फिल्म में तब भी है, जब काजोल, सलमान खान के साथ समर कैंप से वापस आ रही होती हैं। इस गाने का एक और वर्जन भी फिल्माया गया था, जिससे करण फिल्म की शुरुआत करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में हुई इन गलतियों को क्या पकड़ पाए आप?

आदित्य चोपड़ा ने दी थी करण जौहर को सलाह

karan johar wanted to start kuch kuch hota hai with this song

करण जौहर 'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत में रानी मुखर्जी की गोद भराई का सीक्वेंस दिखाना चाहते थे। गाने का दूसरा वर्जन इसी सीक्वेंस के लिए बनाया गया था। करण, रानी की आंखों में एक दर्द और उलझन दिखाना चाहते थे। क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से रानी मुखर्जी जानती थी कि बेबी डिलीवर करते वक्त वह नहीं बच पाएंगी। जब करण ने यह सीक्वेंस, आदित्य चोपड़ा को दिखाया तो आदि ने उन्हें कहा कि फिल्म इस तरह से शुरू होती अच्छी नहीं लगेगी। दोनों के बीच इस बात पर बहस भी हुई और आखिर में आदित्य की सलाह को मानते हुए करण जौहर ने फिल्म की शुरुआत बदल दी।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP