Happy Birthday Amitabh Bachchan: क्या अमिताभ बच्चन की शादी में मौजूद थे सिर्फ 5 लोग? जानें दिलचस्प किस्सा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी में आखिर क्यों सिर्फ 5 बाराती मौजूद थे और कैसे इन दोनों की शादी को सबसे छिपाया गया, यह किस्सा काफी रोचक है।
amitabh bacchan jaya bacchan wedding

वैसे, दोनों की शादी अक्टूबर 1973 में होना तय हुई थी लेकिन इस शर्त की वजह से दोनों ने जून 1973 में शादी की। इन दोनों की शादी से जुड़ा एक किस्सा आज आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिसका जिक्र अन्नू कपूर ने सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर के एक एपिसोड में किया था।

अमिताभ बच्चन की शादी में सिर्फ 5 बाराती क्यों थे?

intersting story about amitabh jaya wedding date

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जब शादी हुई, तो दोनों ही इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके थे। फिल्म जंजीर के सुपरहिट होने के बाद दोनों की शादी की तारीख तय हुई। हालांकि शादी तय तारीख से कुछ महीने पहले की गई। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों की शादी में सिर्फ 5 ही बाराती मौजूद थे। इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं। इस किस्से का जिक्र हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा 'दश द्वार से सोपान' तक में किया है। इसे अन्नू कपूर ने भी अपने शो सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर में शामिल किया था। जब इन दोनों की शादी हुई, उस वक्त अमिताभ मंगल बंगले में रहा करते थे। जया और अमिताभ दोनों के परिवार की शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे, इसलिए शादी के बारे में ज्यादा लोगों को खबर नहीं थी।

अमिताभ-जया की शादी में इन लोगों को मिला था न्योता

दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के अलावा इस शादी में अमिताभ के दोस्त जगदीश राजन की फैमिली और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी न्योता भेजा गया थ। हालांकि, इंदिरा गांधी जी ने फोन पर बधाई दी पर वह व्यस्तता के कारण शादी में शामिल नहीं हो पाईं। संजय गांधी इस शादी का हिस्सा बने। बारात मंगल बंगले से मालाबार हिल्स तक जानी थी। हरिवंश राय बच्चन जी ने सोचा कि बारात में शगुन के तौर पर कम से कम 5 बाराती को होने चाहिए। संजय गांधी के अलावा 4 और दोस्तों को बुलवाया गया। जिनमें हरिवंश राय बच्चन जी के दोस्त कुछ प्रसिध्द हिन्दी लेखक भी शामिल थे। एक कार में अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन का पहला प्यार), एक में 5 बाराती और एक में अमिताभ के दोस्त जगदीश राजन की फैमिली बैठी और बारात रवाना हुई।

यह भी पढ़ें- जया ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस 'सुपरहिट फिल्म' की कहानी

इस तरह छिपाई गई अमिताभ-जया की शादी

amitabh jaya marriage

इन दोनों की शादी के बारे में दोनों के परिवारों ने किसी को कानो कान खबर नहीं होने दी। जब मंगल बंगले पर बल्बों और फूलों की सजावट देखकर आस-पास के लोगों ने सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि अमिताभ की एक फिल्म की यहां शूटिंग होनी है, उसी की तैयारी हो रही है। ऐसे में बारात को जाता देखकर भी ज्यादातर लोगों ने यही समझा कि यह शूट हो रहा है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP