जया, रेखा नहीं कोई और था अमिताभ का पहला प्यार

अमिताभ बच्चन का पहला प्यार जया बच्चन या रेखा नहीं बल्कि कोई और लड़की थी। 

 
amitabh love

कई बार आपने सुना होगा कि अमिताभ बच्चन का पहला प्यार रेखा है लेकिन उसके बाद भी एक्टर ने शादी जया बच्चन से किया था। बता दें कि बिग बी का पहला प्यार रेखा या जया नहीं ब्लकि ब्रिटेन कंपनी ICI में काम करने वाली एक लड़की थी। चलिए जानते हैं कैसे हुआ था एक्टर को इस लड़की से प्यार।

कोलकाता में करते थे नौकरी

अमिताभ बच्चन कोलकाता में जब जॉब करते थे उस दौरान उनके साथ ही एक लड़की भी काम किया करती थी। ऐसे में अमिताभ को 1500 और उस लड़की को 400 रुपये मिलता था। उस लड़की का नाम चंदा था।

शादी करना चाहते थे अमिताभ

बता दें कि उस दौरान अमिताभ प्यार में पागल हो गए थे और वह चंदा के साथ शादी भी करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी तो बिग बी नौकरी और कोलकाता, दोनों छोड़कर मुंबई आ गए थे।

इसे भी पढ़ें-जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा

अमिताभ की सैलरी हुई थी कट

नौकरी छोड़ने के बाद एक्टर की 26 दिन की सैलरी भी काटी गई थी। बाद में उस लड़की ने बंगाली फिल्मों के फेमस एक्टर से शादी रचा ली थी।

दोस्त ने किया था खुलासा

इस बात का खुलासा अमिताभ के साथ 3 साल काम कर चुके उनके दोस्त दिनेश कुमार ने किया था। दिनेश ने आगे ये भी कहा था कि- चंदा से शादी नहीं हुई तभी अमिताभ बच्चन ने कोलकाता को अलविदा कह दिया और अपनी नौकरी भी छोड़ दी।

इसे भी पढ़ें-Happy Wedding Anniversary: अमिताभ बच्‍चन- जया बच्‍चन की शादी के पीछे ये थी खास वजह

थिएटर में हुई थी मुलाकात

दोनों की पहली मुलाकात थिएटर में एक प्ले देखने के दौरान हुई थी। दोनों का प्यार 3 साल तक चला लेकिन दोनो की शादी नहीं हो पाई।

आज वे लड़की है फेमस बंगाली एक्ट्रेस

चंदा बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं अपने जमाने में चंदा ने काफी नाम भी कमा लिया था।

आपको बता दें कि इन सभी बातों का खुलासा बिग- बी के करीबी दोस्त दिनेश ने किया था।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होग। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP