अमिताभ बच्चन और रेखा दो ऐसे सितारे हैं, जिन्हें परदे पर एक-साथ देखना दर्शक बेहद पसंद करते हैं। एक समय था, जब यह हर फिल्ममेकर की पहली पसंद हुआ करते थे। इसलिए, अधिकतर निर्माता-निर्देशक इन्हें बतौर कपल अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। इतना ही नहीं, इनके अफेयर की खबरें भी लगातार चर्चा में रहती थीं।
लेकिन उस समय अमिताभ जया बच्चन से शादी कर चुके थे। जया से शादी करने के बाद भी अमिताभ का नाम रेखा के साथ हमेशा जुड़ता रहा है। बॉलीवुड की मशहूर प्रेम कहानियों में रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही, हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।
लेकिन अमिताभ और रेखा फिल्मों में एक साथ काम करते थे और उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस भी दर्शकों का दिल छू जाता है। लेकिन एक बार एक फिल्म में अमिताभ और रेखा को ऑन-स्क्रीन रोमांस करता हुआ देखकर जया बच्चन का दिल भर आया था और उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े थे। तो चलिए जानते हैं क्या था वह किस्सा-
बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन की शादी के लगभग तीन साल बाद, अमिताभ का नाम रेखा के साथ जुड़ने लगा था। उस समय इस तरह की अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थीं। रेखा और अमिताभ के अफेयर की अटकलें फिल्म दो अंजाने के सेट पर शुरू हो गई थीं, जिसने जया बच्चन और उनके बिग बी के साथ उनके संबंधों को प्रभावित करना शुरू कर दिया था। यूं तो जया बच्चन ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन रेखा के साथ उनकी नाराजगी सार्वजनिक मंचों पर उनके व्यवहार से जाहिर होती रही।
इसे भी पढ़ें:Boycott Bollywood के कारण नहीं जा रहे हैं थिएटर तो आप देख सकते हैं साउथ की ये 5 धाकड़ फिल्में
यह किस्सा फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का है। इस फिल्म में अमिताभ और रेखा ने एक साथ काम किया था। फिल्म के कंप्लीट होने के बाद पूरा बच्चन परिवार फिल्म का ट्रायल शो देखने के लिए आया था। जया आगे बैठी थी, जबकि अमिताभ और उनके माता-पिता उसके पीछे पंक्ति में थे। जिसके कारण उन्हें जया स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रही थीं। जब फिल्म में अमिताभ और रेखा के रोमांटिक सीन आए तो जया काफी भावुक हो गईं। यहां तक कि उनकी आंखों से आंसू भी आ गए थे। इस बात का खुलासा खुद रेखा ने एक इंटरव्यू में किया था।
इसे भी पढ़ें:टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने दो बच्चों के पिता संग किया था अफेयर, अब जूझ रही हैं इस बीमारी से
ट्रायल शो के दौरान भले ही अमिताभ बच्चन जया के आंसू ना देख पाए हों, लेकिन बाद में उन्हें यह अहसास हो गया था कि उनका रेखा के साथ काम करना जया को पसंद नहीं है। ट्रायल शो के एक हफ्ते के अंदर ही अमिताभ बच्चन ने अपने निर्माताओं से यह स्पष्ट कर दिया था कि वह भविष्य में रेखा के साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया, लेकिन हर कोई सच्चाई भाप चुका था। यहां तक कि जब रेखा को इस विषय में पता चला और उन्होंने अमिताभ से इस बारे में सवाल करने की कोशिश की तो अमिताभ ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
आज अमिताभ और जया बच्चन अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं। वहीं रेखा भी अपनी जिन्दगी अपने तरीके से खुशी-खुशी बिता रही हैं। हालांकि, इन्हें परदे पर एक साथ देखने की हसरत आज भी इनके फैन्स अपने दिल में रखते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।