herzindagi
unfortunate love stories of bollywood

दिलीप कुमार-मधुबाला से लेकर अक्षय-रवीना तक, बॉलीवुड की इन 7 प्रेम कहानियों का रहा है दुखद अंत

बॉलीवुड की कुछ प्रेम कहानियां ऐसी रही हैं जिनमें दर्द छुपा हुआ है। आज बात करते हैं बॉलीवुड की उन चर्चित प्रेम कहानियों की जो पूरी न हो सकीं।
Editorial
Updated:- 2020-05-27, 15:20 IST

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स और उनकी फैन फॉलोविंग के बारे में तो आप जानते ही होंगे। बॉलीवुड की सभी जोड़ियों को उनके फैन्स खूब प्यार देते हैं और साथ ही साथ उनकी शादी का भी इन्हें बेसब्री से इंतज़ार रहता है। अब आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को ही ले लीजिए। उनकी शादी के बारे में तो अभी से फैन्स सोचने लगे हैं। लेकिन बॉलीवुड की कुछ स्टार जोड़ियां ऐसी भी हैं जिन्हें फैन्स का प्यार बहुत मिला, उन्होंने एक दूसरे से प्यार भी बहुत किया, लेकिन ये कभी साथ न हो पाए। ऐसी ही 8 जोड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. दिलीप कुमार और मधुबाला-

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता तो यकीनन एक किताब की तरह ही है। उस दौर में भी इन दोनों एक्टर्स ने मीडिया से छुपने की या फिर अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की थी। फिल्म 'इंसानियत' के प्रीमियर पर तो मीडिया के सामने दोनों हाथ पकड़े घूम रहे थे। उनके रिश्ते के बारे में सभी जानते थे पर उनकी शादी न हो सकी।

madhubala and dilip kumar love story and breakup

इसके बारे में दिलीप कुमार की किताब Dilip Kumar: The Substance and the Shadow में बताया गया है। 2014 में आई इस किताब ने दिलीप कुमार की जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई हैं। उस किताब के एक पन्ने पर लिखा है, 'मैं ये मानता हूं कि मैं उसकी तरफ आकर्षित हो गया था, वो एक बेहतरीन को-स्टार भी थीं और एक बहुत ही अच्छी इंसान भीं, उनमें ये दोनों खूबियां थीं जो मैं उस समय एक पार्टनर में ढूंढता था उस दौर में।'

इस किताब में लिखा है, 'लोगों को लगता है कि मधुबाला के पिता अताउल्ला खान उनकी शादी मुझसे होने नहीं देना चाहते थे, ऐसा नहीं था। अताउल्ला खान की एक प्रोडक्शन कंपनी थी और वो ये चाहते थे कि दिलीप कुमार और मधुबाला अपने करियर के अंत तक हाथों में हाथ डाले सिर्फ उन्हीं की प्रोडक्शन तले बने फिल्मों में काम करें। मैंने उन्हें ये समझाया कि मेरा तरीका अलग है प्रोजेक्ट्स को सिलेक्ट करने का। अताउल्ला खान, मधुबाला और मेरे बीच इस विषय में काफी बात भी हुई, मधुबाला ने इसके विषय में कुछ नहीं कहा और मेरी परेशानी के बारे में नहीं सोचा। इसका नतीजा अच्छा नहीं हुआ।'

दिलीप कुमार और मधुबाला के बारे में ये बात चर्चित है कि दोनों की शादी के खिलाफ अताउल्ला खान ही थे। भले ही ये दोनों साथ न रह पाए, लेकिन आज भी इन दोनों का नाम एक साथ ही लिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Throwback: जब एक घूंट पानी के लिए जया बच्चन को चिट्ठी लिखा करते थे अमिताभ, एक्सिडेंट के बाद ऐसा हो गया था हाल

2. देव आनंद और सुरैया-

उस समय सुरैया और देव आनंद की लोकप्रियता बहुत बढ़ चुकी थी। सुरैया की आवाज़ और खूबसूरती के कई दीवाने थे और उनमें से एक देव आनंद भी थे। सुरैया देव आनंद से तब मिली थीं जब वो किशोरावस्था में थीं। सुरैया बॉलीवुड की जान बन चुकी थीं और देव आनंद उस समय अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। जल्द ही इन दोनों स्टार्स को प्यार हो गया और एक दूसरे के साथ रहने के सपने देखने लगे, लेकिन यहां पर सुरैया की दादी को ये रिश्ता पसंद नहीं था।

More For You

dev anand and suraiya love stgory and breakp

परिवार के दबाव में आकर सुरैया ने ये रिश्ता तोड़ दिया। उस वक्त देव आनंद ने सुरैया को कायर भी कहा था। उस वक्त देव आनंद सुरैया को बहुत ज्यादा चाहते थे। 1972 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में सुरैया ने कहा था कि, 'देव मुझे कहा करते थे कि प्यार ही एक लौता धर्म है। सामाजिक बंधनों या परिवार को अपने दिल के आगे मत आने देना।' ये भी कहा जाता है कि देव आनंद ने सुरैया के लिए एक अंगूठी ली थी, जिसे बाद में उन्होंने समुद्र में फेंक दिया था। देव आनंद की सभी कोशिशों के बाद भी सुरैया ने उनसे शादी करने से मना कर दिया था और इस फैसले को लेकर सुरैया आखिर तक अफसोस करती रहीं।

3. राज कपूर और नरगिस-

राज कपूर को याद करते समय उनके कई अफेयर्स की चर्चा भी होती है। हालांकि, जब नरगिस की बात होती है तो यहां बात सीरियस हो जाती है। राज कपूर नरगिस से बहुत प्यार करते थे। भले ही 'आग' उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन उनकी केमेस्ट्री 'बरसात' फिल्म के बाद शुरू हुई। ऑन स्क्रीन ये जोड़ी हिट थी और ऑफ स्क्रीन भी इसे बहुत प्यार मिलता था। उन्होंने कई हिट फिल्में कीं। 'श्री 420' फिल्म का उनका गाना 'प्यार हुआ, इकरार हुआ' आज भी क्लासिक ही माना जाता है।

nargis and raj kapoor breakup and love story

हालांकि, ये प्रेम कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चली क्योंकि जब नरगिस से राज कपूर मिले थे तब वो पहले से ही शादीशुदा थे। नरगिस तो राज कपूर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राज अपनी पत्नी कृष्णा को तलाक नहीं देना चाहते थे। नरगिस ने 10 साल तक इंतज़ार किया, लेकिन आखिर में वो आगे बढ़ गईं और सुनील दत्त से शादी कर ली। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार नरगिस की शादी के बाद राज कपूर रातों में कई बार रोया करते थे

4. संजीव कुमार और हेमा मालिनी-

बॉलीवुड की कुछ प्रेम कहानियां बहुत ही दुखद हैं। इनमें से एक है संजीव कुमार और हेमा मालिनी की कहानी। संजीव कुमार उस वक्त बहुत सी एक्ट्रेस का ख्वाब हुआ करते थे और पूरे हिंदुस्तान में तो उनके कई फैन्स थे। पर संजीव कुमार का दिल हेमा मालिनी पर आया हुआ था। ऐसा माना जाता है कि संजीव कुमार हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि वो किसी और से कभी प्यार नहीं कर पाए। फिल्म शोले के सेट पर उन्होंने हेमा मालिनी को प्रपोज भी किया था, लेकिन हेमा ने मना कर दिया। हेमा उस समय धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थीं। हेमा मालिनी से न सुनने के बाद संजीव कुमार इतना टूट गए कि उन्होंने खुद को शराब के नशे में डुबो लिया और रमेश सिप्पी से उन्होंने ये गुजारिश भी की थी कि उनका और हेमा का कोई सीन साथ में न रखा जाए। इसके बाद वो जिंदगी भर कुंवारे रहे। 

hema malini and sanjeev kumar breakup and love story

इसे जरूर पढ़ें- 'शोले' फिल्म में संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने साथ में नहीं किया कोई सीन, जानिए क्या थी वजह

5. अमिताभ और रेखा-

बॉलीवुड की सबसे असफल जोड़ी है अमिताभ और रेखा। वो बॉलीवुड में स्क्रीन पर तो सबसे बेहतरीन रोमांटिक जोड़ी थी, लेकिन पर्दे के पीछे वो कई तरह के विवादों का हिस्सा बनी। फिल्म 'दो अनजाने' के सेट पर उनके प्यार की शुरुआत हुई। जल्दी ही उनका अफेयर लाइमलाइट में आ गया। यहां तक की खबरें ये भी आईं कि रेखा और अमिताभ ने चुपके से शादी कर ली है। इन अफवाहों ने और जोर पकड़ा जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर लगाकर आईं। इस जोड़े के बारे में कई सवाल रेखा के इस बोल्ड कदम से शांत हो गए थे। अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा के साथ रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

amitabh and rekha love story and breakup

1984 में फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में रेखा ने कहा था, 'वो ऐसा क्यों नहीं करते, उन्होंने ऐसा किया ताकि वो अपने परिवार को अपने बच्चों को बचा सकें। लोगों को क्या जरूरत है जानने की कि मेरा उनके साथ रिश्ता कैसा है। मैं उनसे प्यार करती हूं और वो मुझसे प्यार करते हैं बस।' सिलसिला फिल्म उनकी साथ में आखिरी फिल्म थी। उनका रिश्ता धीरे-धीरे फीका पड़ने लगा। रेखा अमिताभ से शादी करना चाहती थीं, लेकिन वो उनके रिश्ते को तोड़ने वाली महिला नहीं कहलाना चाहती थीं। आज भी उनकी लव स्टोरी को लेकर बहुत बातें की जाती हैं।

 

6. मिथुन और श्रीदेवी-

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन और चांदनी श्रीदेवी की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। जब मिथुन और श्रीदेवी एक दूसरे को चाहने लगे तब मिथुन पहले से ही शादीशुदा थे। कहा जाता है कि इन दोनों ने एक दूसरे से चुपके से शादी भी कर ली थी। यहां तक कि मिथुन ने श्रीदेवी के लिए अपना घर भी छोड़ दिया था, लेकिन मिथुन योगिता बाली को आधिकारिक तौर पर तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद योगिता बाली ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और तब मिथुन वापस अपने घर चले गए थे। इसके बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी की बात अचानक सामने आई थी।

sridevi and mithun love story and breakup

7. अक्षय कुमार और रवीना-

अक्षय कुमार और रवीना की प्रेम कहानी भी काफी अजीब मोड़ पर आकर खत्म हुई। जहां अक्षय उस वक्त खिलाड़ी कुमार बन चुके थे वहीं रवीना का टिप-टिप बरसा पानी गाना लोगों के दिलों पर राज करता था। रवीना को काफी पसंद किया जाता था लेकिन वो अक्षय कुमार के प्यार में थीं। रवीना और अक्षय की लव स्टोरी ने तब एक अजीब मोड़ ले लिया था जब अक्षय के लिंक अप की खबरें आम हो गई थीं। अक्षय कुमार और रवीना ने तो गुपचुप सगाई भी कर ली थी, लेकिन अक्षय का दिलफेंक नेचर रवीना को पसंद नहीं था। आखिर में जब अक्षय कुमार और रेखा की नजदीकियों की चर्चा शुरू हुई तो रवीना ने अक्षय से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए।

akshay and raveena love story and breakup

रवीना ने 1999 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय जिस  स्पीड से लड़कियों को प्रपोज करते हैं उस हिसाब से मुंबई की 3/4 लड़कियों के माता-पिता को अक्षय मॉम-डैड कहकर संबोधित करने लगेंगे। रवीना ने ये भी कहा था कि वो किसी अन्य लड़की को इसके लिए जिम्मेदार नहीं मानती क्योंकि उनका पार्टनर ही लॉयल नहीं था।

 



वैसे तो इन प्रेम कहानियों के अलावा भी बॉलीवुड की कई अधूरी प्रेम कहानियां रही हैं, लेकिन ये सभी बहुत चर्चित हैं। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All Image Credit: Pinterest/ cinestaan/ youtube shemaroo

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।