इस साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी कल रिलीज होने वाली है। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली इस मूवी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट ने कई सारे खुलासे किए हैं। डंकी में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू समेत कई जाने माने चेहरे नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने लूट-पुट गया और ओ माही गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और डंकी नाम सुन लोगों के मन में इस फिल्म से जुड़े कई सवाल हैं, ऐसे में डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़ी कई खास बातें शेयर की है, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में।
कैसे आया था डंकी बनाने का ख्याल?
View this post on Instagram
फिल्म के रिलीज के पहले शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। फिल्म के निर्देशक ने इस बात का भी जवाब दिया है। वीडियो में राजकुमार हिरानी ने बताया कि उन्होंने पंजाब के उप्पल गांव के घरों के ऊपर अलग-अलग डिजाइन की पानी की टंकी बनी हुई देखी। राजकुमार ने बताया कि यह देख शुरू में मुझे बहुत फनी लगा, लेकिन मैं यह जानना चाह रहा था कि इसके पीछे क्या कारण है और इसका क्या मतलब है।
मैंने उसकी डिटेल निकाली तो पता चला कि किसी परिवार का कोई सदस्य यदि विदेश जाता है तो वह अपने घर के ऊपर टशन में आकर इस तरह की अनोखी टंकी बनाते हैं। उनके लिए विदेश जाना गर्व की बात होती है। पंजाब के इस गांव में किसी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लगा रखी है, क्योंकि उनके घर का सदस्य अमेरिका में रहता है।
इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Dunki Review: रिलीज से पहले ही सामने आया Dunki का फर्स्ट रिव्यू, क्या हिट फिल्म की हैट्रिक बना पाएंगे किंग खान?
फिल्म में विक्की और शाहरुख ने क्यों चाटे नींबू?
आइडिया के साथ-साथ शाहरुखने फिल्म का एक मजेदार किस्सा भी बताया। शाहरुख ने बताया कि शूटिंग में विक्की और मैने एक दूसरे का झूठा नींबू खाया है। किंग खान ने बताया कि क्लास रूम का जो सीन है, वहां मैं विक्की का नींबू भाई बन चुका हूं। लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, तो मैं विक्की का नींबू ब्रदर बन चुका हूं। हम दोनों के बीच बहुत प्रेम हो चुका है, एक-दो बार विक्की ने फोन करके मुझे बोला कि कटरीना से तो मैंने जल्दी शादी कर ली, अगर शादी नहीं हुई होती तो मैं आप से कर लेता।
इसे भी पढ़ें: Dunki Drop 4: डंकी फिल्म के ट्रेलर में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं शाहरुख खान, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों