herzindagi
rajkumar hirani movies list

आखिर कैसे आया राजकुमार हिरानी को Dunki बनाने का ख्याल? जानें फिल्म मेकिंग से जुड़ी खास बातें

फिल्म Dunki कल रिलीज होने वाली है, शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के रिलीज के पहले शाहरु खान, तापसी पन्नू और राजकुमार हिरानी की एक वीडियो आई है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-20, 18:03 IST

इस साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी कल रिलीज होने वाली है। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली इस मूवी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट ने कई सारे खुलासे किए हैं। डंकी में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू समेत कई जाने माने चेहरे नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने लूट-पुट गया और ओ माही गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर और डंकी नाम सुन लोगों के मन में इस फिल्म से जुड़े कई सवाल हैं, ऐसे में डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़ी कई खास बातें शेयर की है, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में।

कैसे आया था डंकी बनाने का ख्याल?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent)

फिल्म के रिलीज के पहले शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। फिल्म के निर्देशक ने इस बात का भी जवाब दिया है। वीडियो में राजकुमार हिरानी ने बताया कि उन्होंने पंजाब के उप्पल गांव के घरों के ऊपर अलग-अलग डिजाइन की पानी की टंकी बनी हुई देखी। राजकुमार ने बताया कि यह देख शुरू में मुझे बहुत फनी लगा, लेकिन मैं यह जानना चाह रहा था कि इसके पीछे क्या कारण है और इसका क्या मतलब है।

dunki bts

मैंने उसकी डिटेल निकाली तो पता चला कि किसी परिवार का कोई सदस्य यदि विदेश जाता है तो वह अपने घर के ऊपर टशन में आकर इस तरह की अनोखी टंकी बनाते हैं। उनके लिए विदेश जाना गर्व की बात होती है। पंजाब के इस गांव में किसी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लगा रखी है, क्योंकि उनके घर का सदस्य अमेरिका में रहता है। 

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Dunki Review: रिलीज से पहले ही सामने आया Dunki का फर्स्ट रिव्यू, क्या हिट फिल्म की हैट्रिक बना पाएंगे किंग खान?  

More For You

फिल्म में विक्की और शाहरुख ने क्यों चाटे नींबू?

आइडिया के साथ-साथ शाहरुखने फिल्म का एक मजेदार किस्सा भी बताया। शाहरुख ने बताया कि शूटिंग में विक्की और मैने एक दूसरे का झूठा नींबू खाया है। किंग खान ने बताया कि क्लास रूम का जो सीन है, वहां मैं विक्की का नींबू भाई बन चुका हूं। लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, तो मैं विक्की का नींबू ब्रदर बन चुका हूं। हम दोनों के बीच बहुत प्रेम हो चुका है, एक-दो बार विक्की ने फोन करके मुझे बोला कि कटरीना से तो मैंने जल्दी शादी कर ली, अगर शादी नहीं हुई होती तो मैं आप से कर लेता।

इसे भी पढ़ें: Dunki Drop 4: डंकी फिल्म के ट्रेलर में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं शाहरुख खान, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।