फैशन के बड़े इवेंट्स में से एक मेट गाला केवल ट्रेंड्स को शोकेस करने का ही मंच नहीं है, बल्कि इस इवेंट में हर वर्ष सेलिब्रिटीज के लुक्स से जुड़ी नई और रोचक कहानियां सामने आती हैं। मेट गाला 2025 भी बेहद खास रहा । इस बार बॉलीवुड से कियारा अडवाणी, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ ने डेब्यु किया। वैसे तो हर साल की तरह इस वर्ष भी मेट गाला की एक थीम थी। इस बार मेट गाला की थीम Superfine: Tailoring Black Style थी। यह थीम ऑथर मोनिका एल मिलर की किताब Slaves to Fashion से प्रेरित और जो जेंडर न्यूट्रल पर आधारित थी । मगर मजे की बात तो यह है कि इस वर्ष इस थीम को बहुत कम सेलिब्रिटीज ने फॉलो किया।
थीम से बिल्कुल हटकर लुक कैरी किया पंजीबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने। दिलजीत का मेट गाला लुक कई वजहों से चर्चा में भी। खासातौर पर अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दिलजीत ने जो हार कैरी किया है, उसके पीछे एक रोचक कहानी है।
दिलजीत दोसांझ का Met Gala 2025 लुक
दिलजीत ने मेट गाला के ब्लू कार्पेट के लिए महाराजा लुक को कैरी किया। इस लुक के लिए दिलजीत ने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग द्वारा डिजाइन की हुई रॉयल शेरवानी पहनी थी। अपने लुक को और भी ज्यादा रॉयल बनाने के लिए दिलजीत ने सिर पर पगड़ी और एक लंबा केप भी पहना था, जिसमें पंजाबी वर्णमाला में गुरुमुखी स्क्रिप्ट भी लिखी थी। हाथों में तलवार पकड़ कर दिलजीत पूरे ट्रेडिशनल पंजाबी लुक में मेट गाला के ब्लू कार्पेट पहुंचे, तो उनका लुक सभी देखते रह गए है। मगर लोगों की नजरें उनकी पगड़ी पर लगे ब्रोच और नेकलेस पर ज्यादा थी। दिलजीत ने भी ज्वेलरी इस इवेंट में कैरी की थी, वो सब गोलेचा ब्रांड ने डिजाइन किया है।
इसे जरूर पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा संग जमने वाली थी दिलजीत दोसांझ की जोड़ी, सालों इंतजार करने के बाद भी नहीं बन पाई थी बात
क्या दिलजी दोसांज के नेकलेस की कहानी ?
पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के शाही नेकलेस के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। इसी नेकलेस से मिलाजुला नेकलेस दिलजीत दोसांज ने मेट गाला लुक के लिए चुना था। दिलजीत पहनना तो रियल पटियाला हार चाहते थे, मगर उन्हें वह नहीं मिला। इसकी कहानी जो सोर्सेज से पता चलती है, वह यह है कि अभी यह हार अब एशियर आर्ट म्यूजियम, सैन फ्रांसिस्को में रखा गया है और जब दिलजीत की टीम ने इस हार को एक दिन के लिए उन्हें देने के लिए कहा, तो म्यूजियम की तरफ से साफ इंकार कर दिया गया। आपको बता दें कि मेट गाला 2022 में अमेरिका की मशहूर यूट्यूब स्टार एम्मा चेम्बरलेन ने भी इस नेकलेस के साथ वाले चोकर से मिलता जुलता चोकर पहना था। दिलजीत ने भी इसके लेयर हार से मिलता जुलता हार इस इवेंट में कैरी किया है। जो पटियाला हार जैसा बेसकिमती भले न हो, मगर उसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
इसे जरूर पढ़ें:Priyanka Chopra Met Gala Look: सामने आया प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक, देसी गर्ल के आउटफिट से नहीं हटेगी आपकी भी नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों