Dhadak 2 Release Date Out: करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'धड़क 2' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स की तरफ से दो नए पोस्टर्स शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। बता दें कि यह फिल्म लंबे वक्त से रिलीज डेट की तलाश में थी और अब ऑफिशियल डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म के दो इंटेस पोस्टर्स भी सामने आए हैं, जिसने ऑडियन्स का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया हैं। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' कब रिलीज होगी और फिल्म की कौन-सी ऐसी बातें हैं, जो इसे पिछले पार्ट से अलग बनाती हैं, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से Dhadak 2 के दो नए पोस्टर्स शेयर किए गए हैं। इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो लड़ना। दोनों पोस्टर्स को देखकर साफ लग रहा है कि यह फिल्म इश्क के जुनून एक कहानी कहेगी। बता दें कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी। दोनों पोस्टर्स में से एक फोटो में सिद्धांत चतुर्वेदी का चेहरा दिख रहा है और दूसरे में तृप्ति डिमरी का इमोशनल फेस नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Kesari 2 OTT Release Date: अक्षय कुमार की केसरी 2 ओटीटी पर देने वाली है दस्तक, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
'धड़क 2' की रिलीज डेट सामने आने के बाद जहां कई फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, करण जौहर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया... 'पहली वाली धड़क भी कौन सी हिट थी जो दूसरी बना दी? वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'फिर से पकाने के लिए पार्ट 2 बना दिया।' अब देखना होगा कि करण जौहर की यह फिल्म ऑडियन्स को मायूस करती है या फिर एक ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी बनकर सामने आती है।
आपको Dhadak 2 को लेकर कितने एक्साइडेट हैं और आपको सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।