herzindagi
image

Dhadak 2 Poster Out: करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' का पोस्टर हुआ रिलीज, नई जोड़ी से लेकर कहानी तक...जानें ऐसी 5 बातें जो इसे बनाएंगी पिछले पार्ट से अलग

करण जौहर ने Dhadak 2 के 2 नए पोस्टर्स के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म में इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी देखने को मिलेगी। पोस्ट काफी इंटेस लग रहे हैं। लेकिन, रिलीज डेट अनाउंस होते ही करण जौहर को एक खास वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 20:11 IST

Dhadak 2 Release Date Out: करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'धड़क 2' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स की तरफ से दो नए पोस्टर्स शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। बता दें कि यह फिल्म लंबे वक्त से रिलीज डेट की तलाश में थी और अब ऑफिशियल डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म के दो इंटेस पोस्टर्स भी सामने आए हैं, जिसने ऑडियन्स का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया हैं। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' कब रिलीज होगी और फिल्म की कौन-सी ऐसी बातें हैं, जो इसे पिछले पार्ट से अलग बनाती हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Dhadak 2 की रिलीज डेट आई सामने

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से Dhadak 2 के दो नए पोस्टर्स शेयर किए गए हैं। इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो लड़ना। दोनों पोस्टर्स को देखकर साफ लग रहा है कि यह फिल्म इश्क के जुनून एक कहानी कहेगी। बता दें कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी। दोनों पोस्टर्स में से एक फोटो में सिद्धांत चतुर्वेदी का चेहरा दिख रहा है और दूसरे में तृप्ति डिमरी का इमोशनल फेस नजर आ रहा है।

Dhadak 2 को पिछले पार्ट से अलग बनाती हैं ये 5 बातें

dhadak movie sequel

  • बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। उस फिल्म में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आई थी। यह जान्हवी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी।
  • 30 करोड़ रुपये में बनी 'धड़क' ने 113 करोड़ रुपये की कमाई की थी और हिट साबित हुई थी। हालांकि, क्रिटिक्स से इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला था।
  • 'धड़क 2' में करण जौहर एक फ्रेश पेयरिंग को सिल्वर स्क्रीन पर उतार रहे हैं। यूं तो करण बी टाउन में जोड़ियां बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री ऑडियन्स का दिल जीत पाती है।
  • तृप्ति डिमरी के सितारे काफी वक्त से बुलंदी पर चल रहे हैं और 'एनिमल' के बाद उन्हें बॉलीवुड में काफी काम मिला है। ऐसे में तृप्ति का एक्स फैक्टर भी फिल्म के लिए कमाल साबित हो सकता है।
  • धड़क फिल्म, साउथ की फिल्म 'सैराट' का हिन्दी रीमेक थी। अब देखना होगा कि 'धड़क 2' की कहानी क्या कुछ अलग होती है और कितनी ओरिजनल होती है।
  • बताया जा रहा है कि 'धड़क 2' फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिलने से पहले कई डायलॉग्स बदले गए हैं और सेंसर बोर्ड ने फिल्म में लगभग 16 कट लगाने का आदेश दिया है।
More For You

यह भी पढ़ें- Kesari 2 OTT Release Date: अक्षय कुमार की केसरी 2 ओटीटी पर देने वाली है दस्तक, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

'धड़क 2' की रिलीज डेट सामने आने के बाद ट्रोल हो रहे हैं करण जौहर

'धड़क 2' की रिलीज डेट सामने आने के बाद जहां कई फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, करण जौहर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया... 'पहली वाली धड़क भी कौन सी हिट थी जो दूसरी बना दी? वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'फिर से पकाने के लिए पार्ट 2 बना दिया।' अब देखना होगा कि करण जौहर की यह फिल्म ऑडियन्स को मायूस करती है या फिर एक ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी बनकर सामने आती है।

 

यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf देखने नहीं जा पा रहे हैं थियेटर, तो घर बैठे ओटीटी पर लीजिए इन रोमांटिक-कॉमेडी मूवीज का मजा...आपका वीकेंड धमाकेदार बना देंगी ये हल्की-फुल्की फिल्में

 

 

आपको Dhadak 2 को लेकर कितने एक्साइडेट हैं और आपको सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।