राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म Bhool Chuk Maaf एक फैमिली एंटरनेटर मूवी है। फिल्म कल सिनेमाघरों में उतरी है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का है और यह फिल्म आप पूरी फैमिली के साथ एज्वॉय कर सकते हैं। आप में से काफी लोग इसे देखने की प्लानिंग कर रहे होंगे। अगर ऐसा है, तो आप बेशक इसकी टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन, अगर किसी वजह से आप यह फिल्म देखने थियेटर्स तक नहीं पहुंच पा रही हैं और घर पर रहकर अपने वीकेंड को खास बनाना चाहती हैं, तो घर बैठे ओटीटी पर पूरी फैमिली के साथ इन रोमांटिक-कॉमेडी मूवीज का मजा लीजिए।
अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी रोमांटिक मूवी देखना चाह रहे हैं, तो इस मूवी को आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह फिल्म यूं तो साल 2007 में रिलीज हुई थी और हम में काफी लोग शायद इसे देख ही चुके होंगे। लेकिन, इसे दोबारा देखना भी वेस्ट बिल्कुल नहीं होगा और अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो आपको एक बार इसे जरूर देखना चाहिए। शाहिद कपूर-करीना कपूर का आदित्य और गीत वाला रोमांस और मजेदार कॉमेडी आपको बांध कर रखेगी।
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया था। रानी का बोल्ड अंदाज और रॉकी का हंसी-मजाक फिल्म को खास बनाता है। यह एक न्यू एज लव स्टोरी है, जिसमें ड्रामा, इमोशन्स और कॉमेडी सब कुछ है। फिल्म के गाने भी कमाल हैं और रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की केमिस्ट्री भी बेहतरीन हैं। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो इस वीकेंड अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Netflix पर पसंद आया है 'The Royals' तो इस वीकएंड देखिए इसके जैसे 10 देसी ड्रामा, OTT पर एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे आप इस वीकेंड एज्वॉय कर सकते हैं। इस फिल्म में एक अच्छा मैसेज भी छिपा है। फिल्म कई जगह इमोशन्स से लबरेज हैं लेकिन इस सब के बीच कॉमेडी बनी रहती है और फिल्म कहीं भी डल नहीं होती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
एक इंसान और रोबोट की लव स्टोरी और कॉमेडी का तड़का...यह फिल्म कुछ ऐसी ही है। हालांकि, इसे अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे। लेकिन, फिर भी ओटीटी पर एक बार देखने लायक तो यह फिल्म है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एविलेवल है।
इनमें से कौन-सी फिल्म आपकी फेवरेट है और किसी आप वीकेंड पर देखना चाहेंगे, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।