नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में एक ऐसा शो आया है जिसने इंटरनेट पर घमासान मचा दिया है। भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, नोरा फतेही, साक्षी तंवर जैसे स्टार्स के साथ-साथ इस शो में जिसकी बहुत तारीफ हो रही है, वो हैं ज़ीनत अमान जिन्होंने ओटीटी में अपना डेब्यू और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना कमबैक दोनों ही किया है। रॉयल्स की कहानी 'मोरपुर' के राज परिवार की है। रॉयल्स की जिंदगी में किस तरह की समस्याएं आती हैं, उनके बारे में इस स्टोरी में बताया गया है। वैसे तो ये सीरीज पिछले हफ्ते आई थी और हो सकता है अब तक आपने इसे देख भी लिया हो, लेकिन अगर अब आप वीकएंड पर बिंज वॉच के लिए कोई ड्रामा या फिल्म खोज रही हैं, तो क्यों ना हम इसे बताएं।
आपको रोमांस पसंद है या फि ड्रामा, या फिर कुछ अनोखे राज, आपको हमारी इस लिस्ट में सब कुछ मिलेगा।
1. कुल (Kull :The Legacy of the Raisingghs)
कहां देखें: जियो हॉटस्टार
एक राजा के बच्चे नहीं होते, सिर्फ वारिस होते हैं। किसी ने क्या खूब कहा है। यही बात दिखाई गई है इस फैमिली ड्रामा में। रॉयल फैमिली के राजा की मौत हो जाती है और उसके तीन बच्चों में से कोई कातिल है या नहीं, किसे राजगद्दी मिलेगी और राजमहल में कितने राज हैं ये सब कुछ इस ड्रामा में बताया गया है। जहां नेटफ्लिक्स वाला 'द रॉयल्स' कॉमेडी और ड्रामा की तरफ जाता है। वहीं ये शो थ्रिलर है।
2. ताज (Taj: Divided by Blood)
कहां देखें: Zee5
अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा, तो इसे देखिए जरूर। अदिती राव हैदरी, नसीरुद्दीन शाह दोनों ही अनारकली और जलालुद्दीन मोहम्मद अखबर के किरदार में क्या खूब लगे हैं। देश की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रॉयल फैमिली यानी मुगलों के ऊपर बना ये ड्रामा आपको इमोशन, रोमांस और पारिवारिक जंग से भरपूर मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- इस वीकेंड घर बैठे Netflix पर इन Hindi Murder Mysteries को कीजिए Binge Watch, आखिरी वाली मूवी का सस्पेंस कुर्सी से चिपके रहने पर कर देगा मजबूर
3. राजा, रसोई और अन्य कहानियां (Raja, Rasoi Aur Anya Kahaniyaan)
कहां देखें: प्राइम वीडियो और Epic ऑन
अगर आप फैंटेसी और फिक्शन देखने के मूड में नहीं हैं, तो इस ड्रामा को जरूर देखिए। राजा महाराजाओं की तरह जीना कौन नहीं चाहता, लेकिन आखिर उनकी लाइफस्टाइल है कैसी? और वो कैसा खाना खाते हैं? ये शो हर फूड लवर को पसंद आ सकता है। इसमें रॉयल किचन, क्विजीन और डिशेज को एक्सप्लोर किया गया है। भारतीय कल्चर कैसा है, इसमें कैसा खाना बनाया जाता है? ये सब कुछ इस शो में देखा जा सकता है।
4. पौरुषपुर (Paurashpur)
कहां देखें: Zee5 और ALTBalaji
ये एक पीरियड ड्रामा है जहां जेंडर पॉलिटिक्स, राज-पाठ और अन्य षड्यंत्र देखने को मिलते हैं। मिलिंद सोमन और अन्नु कपूर के किरदार इस शो में जिस तरह बनाए गए थे, इसके ट्रेलर ने ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। आपको यकीन नहीं होगा कि मिलिंद सोमन इस तरह के किरदार में भी दिख सकती हैं। इसमें शिल्पा शिंदे और साहिर शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
5. महाभारत (Mahabharat)
कहां देखें: जियो हॉटस्टार
जब बात राज घराने की हो ही रही है, तो हम फिक्शन और माइथॉलजी को एक साथ जोड़ देते हैं। महाभारत शो जब आया था तब से लेकर अब तक लोगों के बीच फेमस है। इसका टाइटल ट्रैक 'है कथा संग्राम की...' रोंगटे खड़े कर देता है। अगर आप कुछ पुराना देखने के मूड में हैं और थोड़ा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं, तो महाभारत एक बहुत ही एंटरटेनिंग शो हो सकता है।
6. बीचम हाउस (Beecham House)
कहां देखें: प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स
हो सकता है इस शो के बारे में आपने ज्यादा ना सुना हो, हो सकता है कि इसका ट्रेलर भी ना देखा हो, लेकिन यकीन मानिए इस शो का सस्पेंस और कहानी आपको चौंका सकती है। 19वीं सदी में ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाही दिल्ली में कैसे रहते थे? वो समय कैसा था? लेफ्टिनेंट बीचम और उनकी इंडियन लवर के बारे में कहानी है। भारतीय परिवार और एक ब्रिटिश फैमिली कैसे एक साथ जुड़ जाते हैं और उस वक्त के राजा महाराजा का क्या हाल था, ये सब कुछ इस शो में दिखाया गया है। इसे अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा ने डायरेक्ट किया है।
7. द सीक्रेट लाइफ ऑफ द महाराजा (The Super-Rich Royals of India:The Secret Lives of the Maharajahs )
कहां देखें: यूट्यूब
अगर आप इंडियन हिस्ट्री और महाराजाओं को लेकर कोई डॉक्युमेंट्री देखने के मूड में हैं और नहीं चाहतीं कि कोई भी फिक्शन सीरीज देखें, तो आप इस एक डॉक्युमेंट्री को देख सकती हैं। ये काफी रॉ डॉक्युमेंट्री है जिसमें आपको महाराजाओं के फंक्शन, उनके पोशाक और महलों के बारे में दिखाया जाएगा। ये सिर्फ 1 घंटे की डॉक्युमेंट्री है, तो आप इसे कभी भी देख सकती हैं।
8. द एम्पायर (The Empire)
कहां देखें: जियो हॉटस्टार
हमने मुगल बादशाह अकबर के बारे में तो बहुत कुछ देखा है, लेकिन उसके पिता के बारे में क्या जानते हैं आप? इस सीरीज में कुनाल कपूर ने बाबर का किरदार निभाया है। इसमें शबाना आजमी ने बाबरी की दादी ऐसान दौलत बेगम का किरदार निभाया है जिन्होंने उसे सल्तनत चलाने की तालीम दी थी। इस शो में बाबर की जिंदगी को लेकर बहुत सी बातें आपको सुनने को मिल जाएंगी। किस तरह से उसने उत्तर भारत को अपने कब्जे में लिया था।
9. तांडव (Tandav)
कहां देखें: प्राइम वीडियो
इस सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में हैं। यहां आपको रॉयल फैमिली नहीं पॉलिटिकल रॉयल्स के बारे में जरूर देखने को मिल जाएगा। सैफ अली खान ने पहली बार अपने पटौदी पैलेस में किसी ओटीटी सीरीज की शूटिंग की इजाजत दी थी। यह सीरीज बहुत फेमस है और अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो ट्राई जरूर कीजिए।
10. हीरामंडी (Heeramandi)
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
इस शो में सिर्फ तवायफों की जिंदगी ही नहीं, बल्कि रॉयल महाराजा और नवाबों की जिंदगी भी दिखाई गई है। उनकी जिंदगी कैसी होती थी और किस तरह से लाहौर की गलियां रौशन होती थीं, उसका एक नजरिया यहां देखने को मिल सकता है। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है, तो इसे ट्राई जरूर कीजिए।
क्या आपने इनमें से कोई सीरीज देखी है? अगर हां तो अपना एक्सपीरियंस हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों