OTT Release This Week (12 to 18 May 2025):हर हफ्ते की तरह, इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का डबल मजा आने वाला है। इस बार क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस, रहस्य और म्यूजिकल ड्रामा से भरपूर कई नई और रोमांचक फिल्में व सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। इनमें मलयालम की डार्क कॉमेडी फिल्म मरनामास से लेकर हिंदी की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा भूल चूक माफ तक शामिल हैं। नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार से लेकर सोनी लिव तक आइए जानते हैं कि इस वीक कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं।
इस हफ्ते रिलीज होने वाली ओटीटी फिल्में और वेब सीरीज
मरनामास (सोनीलिव, 15 मई)
मरनामास एक मलयालम फिल्म है जो एक ऐसे सीरियल किलर के चारों ओर घूमती है जिसने केरल के एक शहर में दहशत फैला रखी है। इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में बेसिल जोसेफ, सिजू सनी, अनिश्मा, टोविनो थॉमस, राजेश माधवन और पूजा मोहनराज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 15 मई से सोनीलिव पर उपलब्ध होगी।
है जुनून (जियो हॉटस्टार, 16 मई)
यह वेब सीरीज दो ऐसे समूहों के बारे में है जो एक बड़े कॉम्पटीशन में एक-दूसरे से टकराते हैं। इस शो में जैकलीन फर्नांडीज, बोमन ईरानी, नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, एलीशा मेयर और सुमेध मुदगलकर भी इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं। इसे 16 मई से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।
डियर होंग्रांग (नेटफ्लिक्स, 16 मई)
यह कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जो अपने भाई की तलाश कर रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में वह आत्म-खोज की यात्रा पर निकल पड़ती है। शो में ली जेवुक, जो बोआ, किम जेवुक, पार्क ब्योंगुन और उहम जिवोन महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। डियर होंग्रांग 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
भूल चूक माफ की रिलीज पर थोड़ा संशय
स्त्री 2 के अभिनेता राजकुमार राव अब फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में वामिका गब्बी के साथ दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। पहले यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने भारत-पाक तनाव को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया। हालांकि, पीवीआर सिनेमा ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था, जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर अस्थायी रोक लगा दी है। मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी रिलीज टलने पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस मामले पर 16 मई को सुनवाई होनी है, जिसके बाद ही इसकी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की पुष्टि स्पष्ट हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की वो फिल्में जिसमें पत्नियों ने दिया पति के अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब,क्या आपने देखी हैं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों