हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में कूटूर फैशन वीक की शुरुआत हुई। 25 जुलाई से शुरु हुआ ये फैशन वीक 29 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन फैशन शो में इंडिया के सबसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी और अंजू मोदी ने अपना कलेक्शन शोकेज़ किया।
फैशन वीक का पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनाउत और अदिती राव हैदरी छायी रही। कंगना ने अंजू मोदी के लिए रैम्प पर वॉक किया था तो अदिती राव हैदरी ने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी का कलेक्शन रैम्प पर शोकेज़ किया।
कंगना रनाउत का विक्टोरियन लुक
कंगना रनाउत का ये विक्टोरियन लुक रैम्प पर सुपरहिट रहा। मास्टर ऑफ लेयरिंग अंजू मोदी का ये कलेक्शन हालांकि विक्टोरियन थीम से इन्सपायर था लेकिन इस कलेक्शन में भी भरपूर लेयरिंग के साथ उन्होंने इसे शोकेज़ किया था। कंगना रनाउत गोल्डन लहंगा चोली के साथ मैरुन कलर का लॉन्ग वेलवेट जैकेट पहनकर रैम्प पर चली। इस जैकेट पर बेहद खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रॉयडरी हुई थी।
फैशन डिज़ाइनर अंजू मोदी ने भी अपना कलेक्शन से पहले ही दिन सबका दिल जीत लिया। अंजू मोदी बॉलीवुड की कई पीरियड फिल्म के कॉस्ट्यूम भी डिज़ाइन कर चुकी हैं। उनके इस कलेक्शन की थीम थी 'विक्टोरियन एरा', इस फैशन शो के लिए अंजू मोदी को तैयारी करने में महीना लगा। इंग्लिश ह्यू, लेस, फ्लोई फेब्रिक्स से बने उनके ये आउटफिट्स काफी एलीगेंट लुक दे रहे थे।
अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लुक
किंग ऑफ ड्रेप्स के नाम से फैशन इंडस्ट्री में मशहूर फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी ने भी इंडियन कूटुर वीक के पहले दिन अपना कलेक्शन शोकेज़ किया। उनके कलेक्शन की थीम थी 'इंडिया मॉर्डन', ये कलेक्शन भी ट्रेडिशनल ड्रेप फॉम में ही था।
Read more:
रैम्प पर आने से पहले की तैयारियों का वीडियो
तरुण तहलानी के इस कलेक्शन को फैशन शो में खूब वाह वाही तो मिली ही लेकिन उनकी शो स्टॉपर अदिति राव हैदरी इस फैशन शो की सारी लाइमलाइट अपने नाम कर गई। हैदराबादी अंदाज़ के साथ अदिति राव हैदरी ने जब रैम्प वॉक किया तो सबके दिलों की धड़कने उनकी खूबसूरती को देखकर बढ़ गई।
फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी ने इस बार जो ब्राइडल कलेक्शन फैशन शो में शोकेज़ किया उसकी खासियत ये थी कि वो लाइटवेट था जिसे मॉर्डन सोसाइटी की हर लड़की अपनी शादी पर जरुर पहनना चाहेगी।
फैशन शो के लिए ऐसे तैयार हुए आउटफिट
तरुण तहलानी ने इस फैशन वीक के लिए कैसे तैयारी की इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। फैशन शो पर आप जिन मॉडल्स और स्टार्स को खूबसूरत कपड़े पहनें रैम्प पर चलता देखती हैं दरअसल उन्हें तैयार करने में सैंकड़ों लोगों की मेहनत लगी होती है इतना ही नहीं एक फैशन वीक की तैयारी के लिए फैशन डिज़ाइनर्स को आउटफिट तैयार करने में कई महीने लगते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों