Wedding shopping को लेकर हैं confused? तो अदिति राव हैदरी से जानिए लेटेस्ट ट्रेंड

अदिति राव हैदरी से आप जान सकती हैं कि इस wedding सीजन में आप कौन सी ड्रेस में सबसे ज्यादा सुंदर लगेंगी?
Samridhi Breja

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर लड़की अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। सुन्दर दिखने की शुरुआत दुल्हन के जोड़े से होती है और अगर आप इसे चुनने में confuse हो रही हैं तो Bollywood actress अदिति राव हैदरी की ये ड्रेसेस आपकी मदद कर सकती है। तो जानिए इस वेडिंग सीज़न के लिए क्या है latest ट्रेंड?

बॉलीवुड रेड कार्पेट पर भले ही अब तक आपने sexy गाउंस और cocktail ड्रेसेस की खूबसूरती देखी होगी लेकिन ethnic और bridal wear की अपनी एक अलग खासियत होती है। यह खासियत तब और अधिक पता चलती है जब डिज़ाइनर Anita Dongre की फैशन कैंपेन में अदिति रॉव हैदरी ये bridal लहंगा पहनकर फोटोशूट करती हैं, जिसमें वह बेहद gorgeous लग रही हैं। तो आप अदिति रॉव हैदरी से जान सकती हैं कि इस wedding सीजन में आप कौन सी ड्रेस में सबसे ज्यादा सुंदर लगेंगी?

1 Label Anushree की व्हाइट ड्रेस

वैसे तो व्हाइट ड्रेस हर occasion पर graceful लगती है लेकिन अगर शादी की बात हो तो होने वाली दुल्हन इस रंग की ड्रेस हल्दी के function में try कर सकती हैं। Label Anushree की इस व्हाइट folk print embroidered ड्रेस में अदिति राव हैदरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ अगर आप गोल्डन ज्वेलरी पहनती हैं तो आप center of attraction लग सकती हैं। 

2 Graceful yellow में अदिति राव हैदरी

हर लड़की अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं लेकिन शादी से पहले के रस्मों-रिवाजों में ये चाहत कई बार पूरी नहीं हो पाती। अगर आपको भी ऐसा डर लग रहा है तो आप ये yellow रंग की symmetry ड्रेस ट्राय कर सकती हैं। Myoho की इस ड्रेस में अदिति बहुत ही graceful लग रही हैं। ये ड्रेस को आप अपने मेहंदी function में पहन सकती हैं। आप इस ड्रेस के साथ sleek hair और light weight ज्वेलरी पहन सकती हैं।

3 Regal लहंगे में अदिति

शादी का दिन लड़की के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है। हर लड़की इस दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और इस के लिए सबसे ज़रूरी है कि लड़की सही ड्रेस का चुनें। Ritu Kumar के इस regal collection ने अदिति की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। Pink कलर के इस ब्राइडल लहंगे के साथ आप हैवी ज्वेलरी पहन सकती है। 

4 Black लहंगे में gorgeous अदिति

वैसे तो black हमेशा ही ट्रेंड में रहता है लेकिन आजकल लोग शादियों में भी ब्लैक ड्रेसेस पहनना पसंद करने लगे हैं।  डिज़ाइनर Divya Reddy और Jayanti Reddy द्वारा डिज़ाइन किए गए इस black fishtail लहंगा अदिति की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। जिसके साथ उन्होंने हैवी necklace पहना हैं। आप भी इस तरह का हैवी लहंगा और ज्वैलरी आने वाली wedding में ट्राय कर सकती हैं। 

5 Bridal चंदेरी लहंगे में अदिति

अगर आप हैवी ड्रेस संभाल सकती हैं तो चंदेरी लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। डिज़ाइनर Jayanti Reddy द्वारा डिज़ाइन की गई इस ड्रेस में अदिति किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ अदिति ने हल्की ज्वेलरी पहनी है। आप इस लहंगे को संगीत के function में ट्राय कर सकती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति रॉव हैदरी वेडिंग सीज़न ब्राइडल ड्रेसेस बॉलीवुड स्टाइल Bollywood Fashion Bollywood Style Bridal Collection Aditi Rao Hydari Actress Bhoomi marriage wedding