आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर लड़की अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। सुन्दर दिखने की शुरुआत दुल्हन के जोड़े से होती है और अगर आप इसे चुनने में confuse हो रही हैं तो Bollywood actress अदिति राव हैदरी की ये ड्रेसेस आपकी मदद कर सकती है। तो जानिए इस वेडिंग सीज़न के लिए क्या है latest ट्रेंड?
बॉलीवुड रेड कार्पेट पर भले ही अब तक आपने sexy गाउंस और cocktail ड्रेसेस की खूबसूरती देखी होगी लेकिन ethnic और bridal wear की अपनी एक अलग खासियत होती है। यह खासियत तब और अधिक पता चलती है जब डिज़ाइनर Anita Dongre की फैशन कैंपेन में अदिति रॉव हैदरी ये bridal लहंगा पहनकर फोटोशूट करती हैं, जिसमें वह बेहद gorgeous लग रही हैं। तो आप अदिति रॉव हैदरी से जान सकती हैं कि इस wedding सीजन में आप कौन सी ड्रेस में सबसे ज्यादा सुंदर लगेंगी?