करण जौहर की फिल्म 'कलंक' कई पीरियड ड्रामा फिल्मों से की गयी है कॉपी

अगर आप करण जौहर की फिल्मों के फैन हैं तो आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक को बॉलीवुड की कई पीरियड ड्रामा फिल्मों से कॉपी किया गया है। 

film kalank copied from these bollywood period drama films main

अगर आप करण जौहर की फिल्मों के फैन हैं तो आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक को बॉलीवुड की कई पीरियड ड्रामा फिल्मों से कॉपी किया गया है। स्टार्स के लुक से लेकर फिल्म के सीन और सेट तक सबमें आपको किसी ना किसी फिल्म की कॉपी नज़र आएगी। फिल्म बाहूबली से लेकर पदमावत और संजय लीला भंसाली की कई और दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्मों की झलक आप कलंक फिल्म में देख पाएंगे। जब से कलंक का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से इसे लेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनाया जा रहा है। फिल्म कलंक के सेट को बनाने में 15 करोड़ रुपये खर्च किये गये और सेट जब दूसरी फिल्मों की कॉपी निकला तो फिर ऐसे में फिल्म से और दर्शकों को क्या ही उम्मीदें होंगी। माधुरी दीक्षित के लुक से लेकर आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा के लुक तक सब दूसरी फिल्म के करेक्टर की कॉपी किये हुई नज़र आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बटवारे के दिनों की है जब 1940 से लेकर भारत आज़ादी और फिर बटवारे की जंग लड़ रहा था।

चंद्रमुखी का लुक माधुरी दीक्षित ने फिल्म कलंक में किया है कॉपी

madhuri dixit kalank copied look devdas

फिल्म देवदास की चंद्रमुखी तो आपको याद ही होगी। एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म देवदास के लुक को माधुरी दीक्षित ने फिल्म कलंक में कॉपी किया है। जिस तरह से उन्होंने देवदास में लहंगा और दूसरे आउटफिट पहने थे जैसा डांस किया था ये सब आपको एक बार फिर हू-ब-हू कलंक में देखने को मिलेगा।

पाखी का लुक सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म कलंक में किया है कॉपी

sonakshi sinha kalank look copied film lootera

सोनाक्षी सिन्हा का लुक देखकर आपको उन्ही की फिल्म लुटेरा की याद जरूर आएगी। बालों की लंबाई से लेकर उनका स्टाइल, साड़ी पहनने के अंदाज, बिंदी सब उसी तरह का है सोनाक्षी के लुक में जो फिल्म लुटेरा में दर्शक पहले ही देख चुके हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सत्या नाम की महिला के रोल में दिखेंगी।

इसे जरूर पढ़ें-Kalank के बारे में आप ये 5 चीजें नहीं जानते होंगे

पदमावती का लुक आलिया भट्ट ने फिल्म कलंक में किया है कॉपी

alia bhatt copied padmavati deepika padukone look in kalank

रानी पदमावती को तो सिनेमाघरों में सभी दर्शक देख चुके हैं। उसके बाद उन्ही की झलक एक बार फिर आपको आलिया भट्ट के करेक्टर में फिल्म कलंक में नज़र आएगी। हालांकि आलिया भट्ट इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रूप का किरदार कलंक में निभा रही आलिया भट्ट को रुप की रानी भी कहा जा रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-नाजायज़ मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही ही होता है....पढ़िए कंलक के 7 दमदार डायलॉग

फिल्म बाहूबली का सीन और सेट कलंक फिल्म में हुआ है कॉपी

kalank scene copied from bahubali

फिल्म बाहूबली का सांड से लड़ता हुआ वरुण धवन का ये सीन फिल्म कलंक में आपको बाहूबली की याद जरूर दिला देगा। फिल्म के सीन ही नहीं बल्कि सेट को भी कॉपी किया गया है। फिल्म की कहानी कुछ और कह रही है लेकिन सेट और फिल्म के करेक्टर कुछ और ही नज़र आ रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Kalank Movie: क्या हो सकती है कहानी?

DDLJ फिल्म का ट्रेन वाला सीन फिल्म कलंक में किया गया है कॉपी

kalank copied bollywood film ddlj scene

बॉलीवुड फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का ट्रेन वाला ऐतिहासिक सीन तो पहले भी कई दूसरी बॉलीवुड फिल्मों में कॉपी किया जा चुका है और ये सीन एक बार फिर से कलंक फिल्म में कॉपी किया गया है। करण जौहर शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं ये तो सब जानते हैं ऐसे में अपनी फिल्म कलंक में जब वो दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्मों के सीन कॉपी कर रहे थे तो उन्होंने मौका देखते ही DDLJ का सीन भी कॉपी करवा लिया। जिस तरह से राज सीमरन ट्रेन के अंदर बाहर खड़े थे और ट्रेन चल रही थी उसी तरह से वरुण धवन और आलिया भट्ट पर ये सीन फिल्माया गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP