अगर आप करण जौहर की फिल्मों के फैन हैं तो आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक को बॉलीवुड की कई पीरियड ड्रामा फिल्मों से कॉपी किया गया है। स्टार्स के लुक से लेकर फिल्म के सीन और सेट तक सबमें आपको किसी ना किसी फिल्म की कॉपी नज़र आएगी। फिल्म बाहूबली से लेकर पदमावत और संजय लीला भंसाली की कई और दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्मों की झलक आप कलंक फिल्म में देख पाएंगे। जब से कलंक का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से इसे लेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनाया जा रहा है। फिल्म कलंक के सेट को बनाने में 15 करोड़ रुपये खर्च किये गये और सेट जब दूसरी फिल्मों की कॉपी निकला तो फिर ऐसे में फिल्म से और दर्शकों को क्या ही उम्मीदें होंगी। माधुरी दीक्षित के लुक से लेकर आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा के लुक तक सब दूसरी फिल्म के करेक्टर की कॉपी किये हुई नज़र आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बटवारे के दिनों की है जब 1940 से लेकर भारत आज़ादी और फिर बटवारे की जंग लड़ रहा था।
फिल्म देवदास की चंद्रमुखी तो आपको याद ही होगी। एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म देवदास के लुक को माधुरी दीक्षित ने फिल्म कलंक में कॉपी किया है। जिस तरह से उन्होंने देवदास में लहंगा और दूसरे आउटफिट पहने थे जैसा डांस किया था ये सब आपको एक बार फिर हू-ब-हू कलंक में देखने को मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- फिल्म कलंक में आलिया भट्ट से लेकर माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा तक हर हीरोइन के लुक की है ये खासियत
सोनाक्षी सिन्हा का लुक देखकर आपको उन्ही की फिल्म लुटेरा की याद जरूर आएगी। बालों की लंबाई से लेकर उनका स्टाइल, साड़ी पहनने के अंदाज, बिंदी सब उसी तरह का है सोनाक्षी के लुक में जो फिल्म लुटेरा में दर्शक पहले ही देख चुके हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सत्या नाम की महिला के रोल में दिखेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Kalank के बारे में आप ये 5 चीजें नहीं जानते होंगे
रानी पदमावती को तो सिनेमाघरों में सभी दर्शक देख चुके हैं। उसके बाद उन्ही की झलक एक बार फिर आपको आलिया भट्ट के करेक्टर में फिल्म कलंक में नज़र आएगी। हालांकि आलिया भट्ट इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रूप का किरदार कलंक में निभा रही आलिया भट्ट को रुप की रानी भी कहा जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- नाजायज़ मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही ही होता है....पढ़िए कंलक के 7 दमदार डायलॉग
फिल्म बाहूबली का सांड से लड़ता हुआ वरुण धवन का ये सीन फिल्म कलंक में आपको बाहूबली की याद जरूर दिला देगा। फिल्म के सीन ही नहीं बल्कि सेट को भी कॉपी किया गया है। फिल्म की कहानी कुछ और कह रही है लेकिन सेट और फिल्म के करेक्टर कुछ और ही नज़र आ रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Kalank Movie: क्या हो सकती है कहानी?
बॉलीवुड फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का ट्रेन वाला ऐतिहासिक सीन तो पहले भी कई दूसरी बॉलीवुड फिल्मों में कॉपी किया जा चुका है और ये सीन एक बार फिर से कलंक फिल्म में कॉपी किया गया है। करण जौहर शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं ये तो सब जानते हैं ऐसे में अपनी फिल्म कलंक में जब वो दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्मों के सीन कॉपी कर रहे थे तो उन्होंने मौका देखते ही DDLJ का सीन भी कॉपी करवा लिया। जिस तरह से राज सीमरन ट्रेन के अंदर बाहर खड़े थे और ट्रेन चल रही थी उसी तरह से वरुण धवन और आलिया भट्ट पर ये सीन फिल्माया गया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।