Hindi Murder Mysteries on Netflix:पूरे हफ्ते काम करने के बाद वीकेंड का इंतजार सभी को रहता है। खुद को रिफ्रेश करने के लिए, वीकेंड पर हम सभी कुछ एक्साइटिंग करने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में लेटेस्ट रिलीज मूवीज को देखना एक बेहतरीन ऑप्शन रहता है। लेकिन, अगर आप इस वीकेंड मूवी देखने के लिए थियेटर्स तक नहीं पहुंच पाए हैं, तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे Netflix पर कई Hindi Murder Mysteries को देखकर अपने वीकेंड को धमाकेदार बना सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक कई ऐसी मर्डर मिस्ट्रीज मौजूद हैं, जिनका सस्पेंस और थ्रिल आपको हिलाकर रख देगा। चलिए, हमारी लिस्ट पर नजर डालिए और फिर इन इनमें से किसी एक मूवी को देखने की शुरुआत कीजिए और अपने वीकेंड को बोरिंग की जगह हैप्पीनिंग बना लीजिए।
द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders) (IMDb Rating- 5.9/10)
अगर आप मर्डर मिस्ट्रीज देखने के शौकीन हैं, तो यह मूवी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इस कहानी में करीना कपूर, जसमीत बामरा का किरदार निभा कही हैं। उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और उसी बीच उन्हें एक दस साल के बच्चे इशप्रीत कोहली के मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने को दी जाती है। फिल्म आपको थोड़ी स्लो लग सकती है। लेकिन फिल्म, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म में करीना कपूर के अलावा रणवीर बरार भी मुख्य भूमिका में हैं।
सेक्टर 36 (Sector 36) (IMDb Rating- 7.1/10)
अगर आप विक्रांत मेसी के फैन हैं, तो इस फिल्म में उनके किरदार को देखकर आप उनसे नफरत कर सकते हैं। उन्होंने इतना डूबकर अपना किरदार निभाया है कि फिल्म खत्म होते-होते आपको उन पर गुस्सा आने लगेगा। अगर आपका दिल कमजोर है, तो आप इस मूवी से जरा दूर ही रहें। यह फिल्म नोएडा में हुए निठारी कांड पर आधारित है। दिल्ली के शाहदरा में एक अमीर बिजनेसमैन की कोठी में काम करने वाला प्रेम छोटे बच्चों को मार उनकी लाश के टुकड़े करके किस तरह कोठी में दफना देता है, यह सब वहशीपन इस फिल्म में दिखाया गया है।
इत्तेफाक (Ittefaq) (IMDb Rating- 7.2/10)
सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इत्तेफाक भी आपके इस वीकेंड को धमाकेदार बना सकती है। मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाती इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को देखना आपके लिए एक्साइटिंग रहेगा। दो लोगों पर शक की सुई...एक लाश और रफ्तार से भागती कहानी, जिसके एक फ्रेम में सस्पेंस है, आपको हुक करके रखेगी।
दो पत्ती (Do Patti) (IMDb Rating- 6.4/10)
'दो पत्ती' फिल्म की शुरुआत एक छोटे से पहाड़ी इलाके देवीपुर की इंस्पेक्टर विद्या ज्योति यानी काजोल से होती है। इस फिल्म में घरेलू हिंसा के टॉपिक को बेहद संजीदगी के साथ उठाया गया है और फिल्म का सस्पेंस काबिलेतारीफ है। फिल्म में काजोल के साथ कृति सेनन और शहीर शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये कहानी दो बहनों की है, जो एक-दूसरे से एकदम उलट हैं। कृति सेनन का फिल्म में डबल रोल है और उनका एक किरदार काफी नेगेटिव दिखाया गया है। लेकिन, आखिर में कहानी में कुछ ऐसा होता है, जो आपको हिलाकर रख देगा।
आप इस वीकेंड इनमें से किस मूवी को Binge Watch करने वाले हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों