OTT Release This Week (May 2, 2025): इस शुक्रवार को ओटीटी पर होगी इन टॉप 5 मूवीज और सीरीज की एंट्री, SonyLIV और Netflix पर होगा एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका

Friday New OTT Release Movies And Shows List: इस शुक्रवार को कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अगर आप भी एक ओटीटी लवर हैं, तो अभी से तैयार कर लीजिए, इस फ्राइडे आप बहुत बिजी रहने वाले हैं। आइए जानें, शुक्रवार 2 मई 2025 को कौन-सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-02, 17:42 IST
Friday New OTT Release Movies And Shows List

Friday OTT Releases (May 2, 2025): ओटीटी लवर्स वीकेंड के इंतजार में रहते हैं। हर शुक्रवार को नई मूवीज और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती हैं। मूवी लवर्स हर हफ्ते फ्राइडे का वेट करते हैं। इस शुक्रवार, 2 मई 2025 को नेटफ्लिक्स, सोनीलिव और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका होने वाला है। रोमांचक थ्रिलर ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स से लेकर एक मनोरंजक फैमिली ड्रामा कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स तक इस हफ्ते कई जबरदस्त सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली हैं।

अगर आप हिंदी मूवीज और सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो ये शुक्रवार आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है। हिंदी सीरीज और मूवीज की इस फ्राइडे झड़ी लगने वाली है। आइए देखें, शुक्रवार 2 मई 2025 को कौन-सी मूवीज और शोज-सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं?

फ्राइडे ओटीटी रिलीज Friday OTT Releases (May 02, 2025)

Movie/Web Series Streaming Platform Release Date
ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स सोनीलिव 2 मई 2025
कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंग्स जियोहॉटस्टार 2 मई 2025
सिस्टर मिडनाइट टुबी ब्लैक 2 मई 2025
अनसीन सीजन 2 नेटफ्लिक्स 2 मई 2025

बैड बॉय

नेटफ्लिक्स 2 मई 2025

ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स (Black White & Gray: Love Kills)

छह एपिसोड वाली इस डॉक्यूमेंट्री थ्रिलर में डेनियल गैरी नाम के एक खोजी पत्रकार की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में मयूर मोरे, पलक जायसवाल, देवेन भोजानी और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। कहानी आपके दिमाग के पेंच हिलाकर रख देगी। इस डॉक्यूमेंट्री ड्रामा को आप सोनीलिव पर देख सकते हैं।

कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंग्स (Kull)

एक अत्याचारी कुलपति की मृत्यु के बाद पूरा शाही परिवार सत्ता की लड़ाई में कैसे उलझता है, इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा। इस पारिवारिक ड्रामा में निमरत कौर, रिधि डोगरा और अमोल पाराशर जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं।

सिस्टर मिडनाइट (Sister Midnight)

राधिका आप्टे की यह डार्क कॉमेडी फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। फिल्म में राधिका की एक्टिंग कमाल की है। इस रहस्यमयी कहानी को देखने के बाद आप खुद को सोफे से उठने के लिए मना नहीं पाएंगे।

अनसीन सीजन 2

इस दक्षिण अफ्रीकी थ्रिलर के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया। इसके दूसरे सीजन में जेंजी मवाले की कहानी दिखाई गई है, जो एक हाउस क्लीनर है। जेंजी एक अपराध सिंडिकेट को पार करके अपने पति की खोज पर निकलती है। रहस्यों से भरी यह फिल्म आपको काफी पसंद आएगी।

बैड बॉय

यह एक इजरायली सीरीज है। इसमें एक ऐसे टीनएजर की कहानी दिखाई गई है, जो जेवलाइन डिटेंशन सेंटर से निकलने के बाद एक फेमस कॉमेडियन बन जाता है।

यह भी देखें- OTT Release May 2025 (1 May To 31 May): मई में ओटीटी पर होगा मूवी लवर्स का जमावड़ा, रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और सीरीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP