Jewel Thief से लेकर Khauf तक, वीकेंड पर OTT पर देखें ये लेटेस्ट रिलीज फिल्में और वेब सीरीज...घर बैठे मिलेगा एंटरटेंमेंट का फुल डोज

OTT Releases This Week: अगर इस वीकेंड पर आपका कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं है, तो घर बैठे आप ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई इन फिल्मों और सीरीज को देखकर अपने वीकेंड को धमाकेदार बना सकती हैं।
image

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेंमेंट का जबरदस्त जरिया बन गया है। लगभग हर हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। इस हफ्ते भी ओटीटी पर नई सीरीज और फिल्मों की भरमार आई है। खासकर, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सैफ अली खान Jewel Thief इस समय काफी चर्चा में है। इसके अलावा भी इस हफ्ते कई ऐसी इंट्रेस्टिंग सीरीज और फिल्में आई हैं, जो आपके वीकेंड को धमाकेदार बना सकती हैं। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ये सीरीज देखकर आपको एंटरटेंमेंट का फुल डोज मिल जाएगा।

'ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन' (Jewel Thief)

अगर आपको थ्रिलर मूवीज देखने का शौक है, तो आप सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन' (Jewel Thief) देख सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को ही रिलीज हुई है और इसमें सैफ अली खान एक ऐसे चोर की कहानी निभा रहे हैं, जो 500 करोड़ रुपये के हीरे की चोरी की साजिश रचता है। फिल्म की स्टोरीलाइन इसी हाई प्रोफाइल चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जयदीप अहलावत ने भी दमदार रोल प्ले किया है। यह मूवी आपके वीकेंड को मजेदार बना सकती है।

यू (You)

यह नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड सीरीज है, जिसका लेटेस्ट यानी पांचवा सीजन रिलीज हो चुका है। अगर आपने यह सीरीज के पिछले सीजन देखी है, तो आपको पता होगा कि यह सीरीज एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह इस सीरीज का आखिरी सीजन बताया जा रहा है। इस सीजन में कई सीक्रेट्स का भी खुलासा होने वाला है।

खौफ (Khauf)

अगर आपको हॉरर फिल्में और वेब सीरीज पसंद हैं, तो इस वीकेंड वेब सीरीज खौफ आपको कुर्सी की पेटी बांधने पर मजबूर कर सकती है। यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है और यह एक हॉरर ड्रामा सीरीज है। इसमें चुम दरांग और रजत कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी एक मधु नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली नौकरी के लिए आई है और यहां वह जिस गर्ल्स हॉस्टल में रुकती है, वहां उसका कमरा हॉन्टेड होता है। आगे कहानी क्या दिलचस्प मोड़ लेती है, यह देखने के लिए आप इस सीरीज को देख सकते हैं।

'एल2 एम्पुरान' (L2: Empuraan)

इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह एक ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट की कहानी है। उसकी जर्नी और सफर के दिलचस्प मोड़ आपके वीकेंड को इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्ल्स हॉस्टल के कमरे की कहानी दहला देगी दिल...Khauf ही नहीं, ये 5 हॉरर-थ्रिलर सीरीज देख रात को अकेला सोना लगेगा मुश्किल!

लॉगआउट (Logout)

इस वीकेंड आप जी5 पर रिलीज हुई फिल्म लॉगआउट भी देख सकते हैं। यह कहानी मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रत्युष दुआ (बाबिल खान उर्फ प्रैटी) की है। यह डिजिटल दुनिया के कॉम्पटिशन और जोखिम समेत कई खास पहलुओं को खूबसूरती से उठाती है। फिल्म में इरफान खान के बेटे बाबिल खान लीड रोल में हैं और उन्हें काफी तारीफें भी मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए बंद हुए भारत के दरवाजे! जानिए फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' का क्या होगा?


हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP