ब्रिंदा से सुजल तक, OTT पर मौजूद ये 7 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं फुल पैसा वसूल

क्या आपको भी क्राइम-थ्रिलर देखने का शौक है? क्या आप क्राइम-थ्रिलर देखते समय स्क्रीन से चिपकी रहती हैं? तो यहां आपको 7 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताया जा रहा है, जो फुल पैसा वसूल हैं।
image

ओटीटी पर अनगिनत फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। रोमांटिक-कॉमेडी, हॉरर, ड्रामा से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर तक...हम अपनी पसंद की कोई भी फिल्म और वेब सीरीज कभी भी देख सकते हैं।

रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड तो हमेशा ही रहता है। लेकिन पिछले कुछ समय में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों और वेब सीरीज ने लोगों का ध्यान खींचा है। अगर आपको भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कंटेंट देखने का शौक है, तो यहां ऐसी 7 वेबसीरीज के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा।

ये 7 क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज हैं फुल पैसा वसूल

ब्रिंदा

brinda web show

तृषा कृष्णन स्टारर ब्रिंदा एक कमाल की क्राइम-थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज की कहानी ब्रिंदा नाम की पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में महिला अफसर को पुलिस स्टेशन में भेदभाव झेलने को मिलता है, जिसका उसकी निजी जिंदगी पर भी असर पड़ता है। ब्रिंदा सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सेलिब्रिटी से बिजनेस प्रपोजल तक...इन 7 कोरियन वेब सीरीज को देख फटी रह जाएंगी आंखें, स्क्रीन के सामने से भी नहीं पाएंगी उठ

मर्जी

राजीव खंडेलवाल, आहना कुमरा और शिवानी टंकसले स्टारर सीरीज की जबरदस्त कहानी आपको आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देगी। इस सीरीज की कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब अनुराग और समीरा नाम के दो मुख्य किरदार एक रात डेट के लिए जाते हैं। वह डेट नाइट दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदलकर रख देती है। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

द चार्जशीट

अरुणोदय सिंह, सिकंदर खेर और त्रिधा चौधरी स्टारर वेब सीरीज द चार्जशीट की कहानी भी शानदार है। इस सीरीज में एक नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन की हत्या के पीछे की सच्चाई और जांच की कहानी देखने को मिलती है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

ब्रीद

इस सीरीज के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में आर माधवन और दूसरे-तीसरे सीजन में अभिषेक बच्चन ने कमाल की अदाकारी दिखाई है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ब्रीद वेब सीरीज के तीनों ही सीजनों की कहानी कमाल है, इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

अभय

most popular crime thriller in hindi

इस सीरीज के भी तीन सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज की कहानी एसपी अभय प्रताप सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है। अभय सीरीज में एसपी अपनी टीम के साथ अलग-अलग मामलों से सुलझाते नजर आते हैं। इस सीरीज में जिस तरह से एसपी क्राइम मामलों को सुलझाते हैं, वह देखने लायक है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार

सुजल-द वोर्टेक्स

कमाल की कहानी वाली तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इस सीरीज की कहानी तमिलनाडु के एक काल्पनिक शहर सांबलूर पर बेस्ड है, जहां एक व्यक्ति गुमशुदा हो जाता है। गुमशुदगी के मामले की जांच में ऐसी-ऐसी परतें खुलती हैं जो आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर करती है।

इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली

यह वेब सीरीज नहीं, बल्कि एक रोंगटे खड़े कर देने वाली क्राइम-थ्रिलर डॉक्यूमेंटरी है। इस डॉक्यूमेंटरी के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों में ही अलग-अलग कहानियां देखने को मिली हैं। इस डॉक्यूमेंटरी की कहानियां सीरियल किलर और रेपिस्ट पर बेस्ड हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP