आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सीरीज आ रही हैं। ऐसे में आपको यहां हर तरह की वेब सीरीज मिल जाएंगी। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं तो हम आपको बताएंगे कि किन वेब सीरीज को आप चाहें तो अपने परिवार के साथ आसानी से घर बैठेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
असुर
साल 2020 में जब 'असुर' का पहला सीजन आया था, तो उसने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। धर्म और विज्ञान की इस जंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं तो आपको असुर जरूर देखना चाहिए। बता दें कि जून 2023 में असुर वेब सीरीज का दूसरा पार्ट यानी 'असुर 2' भी रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में असुर एक ऐसा शख्स है जिसे प्रकृति का एक ऐसा वरदान प्राप्त है जिससे वो किसी भी चीज को कुछ ही पलों में सीख सकता है और याद कर सकता है। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ इस वेब सीरीज को देख सकती हैं।
क्रैकडाउन
23 सितंबर 2020 को रिलीज हुई इस वेब सीरीज को आप आसानी से अपने परिवार के साथ देख सकती हैं। क्रैकडाउन की पूरी सीरीज अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर उपलब्ध है। वूट सेलेक्ट की वेब सीरीज क्रैकडाउन भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की आंतरिक राजनीति और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने की कोशिश करने वाले कुछ तेजतर्रार अधिकारियों की काल्पनिक कहानी है। सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज को आप अपने परिवार के साथ देख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंस-हंसकर कर हो जाएंगी लोटपोट
ओटो शंकर
इस वेब सीरीज में 70 से 80 दशक के बीच में मशहूर हुए तमिलनाडु के कुख्यात अपराधी ओटो शंकर की कहानी को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज के कुल 10 एपिसोड है जिसमें आपको भरपूर सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलेगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखा तो जरूर देखें अपने परिवार के साथ।
इसे जरूर पढ़ें-सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये हिंदी वेब सीरीज
दून कांड
सस्पेंस से भरपूर है बदले की भावना की यह कहानी अगर आपने नहीं देखा तो इस वीकेंड अपने परिवार के साथ जरूर देखें। इस सीरीज में उत्तराखंड की एक बदले की कहानी को दिखाया गया। दून कांड वेब सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देखने को मिलेगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit:INSTAGRAM
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों