सेलिब्रिटी से बिजनेस प्रपोजल तक...इन 7 कोरियन वेब सीरीज को देख फटी रह जाएंगी आंखें, स्क्रीन के सामने से भी नहीं पाएंगी उठ

कोरियन मूवीज-वेब सीरीज सिर्फ रोमांटिक ही नहीं, बल्कि सस्पेंस और थ्रिलर से भी भरपूर होती हैं। हम यहां ऐसी 7 ऐसी कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
image

ओटीटी की वजह से दुनियाभर का एंटरटेनमेंट कंटेंट हम मिनटों में एक्सेस कर सकते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में कोरियन फिल्मों-वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

यंगस्टर्स के बीच रोमांटिक के-ड्रामा खूब पॉपुलर हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं साइकोलॉजिकल, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर कोरियन वेब सीरीज भी शानदार होती हैं। जी हां, आज हम ऐसी ही जबरदस्त कहानी, चौंकाने और रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट और टर्न से भरपूर 7 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी।

इन 7 कोरियन वेब सीरीज को देख खुली रह जाएंगी आंखें

अल्केमी ऑफ सोल्स (Alchemy of Souls)

Korean web series in hindi

अगर आप बिंज वॉच करने की शौकीन हैं और कुछ लंबा चलने वाला खोज रही हैं तो अल्केमी ऑफ सोल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस वेब सीरीज में नाक-सू नाम की एक कुलीन योद्धा दिखाई गई है, जिसकी आत्मा गलती से म्यू-डेओक नाम के कमजोर शरीर में फंस जाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह योद्धा एक प्रतिष्ठित परिवार के लड़के से प्यार कर बैठती है, जो कभी उसका नौकर बन जाता है और कभी उसका मालिक। इस सीरीज में 30 एपिसोड हैं, जो दो पार्ट में रिलीज हुए हैं। अल्केमी ऑफ सोल्स कोरियन सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: हिंदी में डब ये रोमांटिक कोरियन ड्रामा आप एक बार जरूर देखें

बिजनेस प्रपोजल (Business Proposal)

वैसे तो यह एक रोमांटिक वेब सीरीज है, लेकिन अगर आपको ऑफिस रोमांस में थोड़ी-सी भी दिलचस्पी है तो यह परफेक्ट वॉच हो सकती है। बिजनेस प्रपोजल सीरीज की कहानी में एक फूड कंपनी का सीईओ दिखाया गया है, जिसके ऑफिस की रिसर्च टीम में एक लड़की काम करती है। यह दोनों एक फेक डेट की वजह से करीब आ जाते हैं और समय के साथ प्यार में भी पड़ जाते हैं। कंपनी के सीईओ और एक नॉर्मल एम्पलाई के प्यार की कहानी क्या मोड़ लेती है, यह आप बिजनेस प्रपोजल में देख सकती हैं। यह रोमांटिक वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

सेलिब्रिटी (Celebrity)

थ्रिलर के साथ रोमांस के तड़के वाली इस सीरीज ने दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल की है। इस सीरीज को आप एक बार देखने बैठेंगी, तो आखिरी तक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगी। सेलिब्रिटी सीरीज की कहानी एक ऐसी अमीर लड़की की कहानी है, जिसे एक सिचुएशन की वजह से घर-घर जाकर सामान बेचना पड़ता है। इस सीरीज को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

द लाइज विदिन (The Lies Within)

इस सीरीज की कहानी एक डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक मर्डर केस सुलझाने के लिए मिलता है। डिटेक्टिव केस की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक की बेटी से हाथ मिलाता है। मर्डर केस को सुलझाने के दौरान कई ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं जो कहानी में दिलचस्प रोमांच पैदा करते हैं। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

ब्लडहाउंड्स (Bloodhounds)

Korean shows on ott

इस एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज की कहानी दो असल दोस्तों पर बेस्ड है, जो पहले मरीन्स प्लेयर होते हैं और बाद में बॉक्सर बन जाते हैं। एक जैसा पास्ट होने की वजह से दोनों की दोस्ती गहरी हो जाती है। ब्लडहाउंड्स की कहानी में ट्विस्ट तब आता है उनमें से एक आर्थिक तंगी से बाहर आ जाता है और एक प्राइवेट लोन कंपनी को धोखाधड़ी करने के लिए एक्सपोज करता है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: फादर्स से गुल्लक तक...इन 7 कॉमेडी वेब सीरीज को देख हंसते-हंसते पकड़ लेंगी पेट, बोरियत होगी छूमंतर

अनलॉक्ड (Unlocked)

इस सीरीज में हॉरर के साथ क्राइम और मिस्ट्री का भी मिक्सचर देखने को मिलता है। अनलॉक्ड सीरीज की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक खतरनाक शख्स का फोन मिल जाता है। फोन मिलने के बाद महिला की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। यह थ्रिलर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

पंडोरा (Pandora)

यह एक क्राइम, मिस्ट्री और एक्शन से भरपूर थ्रिलर है। इस सीरीज में एक ग्रामीण कस्बा दिखाया गया है, जहां न्यूक्लियर पावर प्लांट में ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट होने के बाद जहरीली गैस चारों तरफ फैल जाती है। साल 2016 में आई इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP