अगर इस विकेंड आप भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वेब सीरीज देखने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट रोमांटिक वेब सीरीज सजेस्ट करने वाले हैं। ऐसे में आप इन वेब सीरीज को आसानी से घर बैठे नेटफ्लिक्स पर अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं।
एमिली इन पेरिस
एमिली इन पेरिस के अब तक 2 पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इसके दोनों ही पार्ट काफी रोमांटिक है। ऐसे में अगर आप किसी रोमांटिक फिल्म को देखना चाहती हैं तो इस फिल्म को देखना ना भूलें। इसमें ब्रिटिश-अमेरिकी एक्ट्रेस लिली ने अमेरिकी मार्केटिंग अधिकारी एमिली की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं। यह आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगा।
लिटिल थिंग्स
सिंपल सी लव स्टोरी देखना चाहती हैं तो आपको लिटिल थिंग्स देखना चाहिए। लिव इन रिलेशनशिप पर बनी यह वेब सीरीज आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं। कपल की हर छोटी- छोटी चीजों पर बनी यह वेब सीरीज काफी खास है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
कॉलेज रोमांस
कॉलेज रोमांस अगर आपने नहीं देखा तो आपको तुरंत अपने पार्टनर के साथ इसे देखना चाहिए। इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। तीन दोस्तों पर बनी यह वेब सीरीज बेद रोमांटिक वेब सीरीज है।
इसे जरूर पढ़ें-सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये हिंदी वेब सीरीज
पांचाली
पांचाली एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें आपको जबरदस्त कहानी देखने को मिलती हैं। अगर कहानी की बात करें तो इसमें एक महिला के 4 पति होते हैं। वहीं उसी के परिवार का 5वां बेटा खुद को इस रस्म का हिस्सा बनने से मना कर देता है। आप भी इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-भूलकर भी परिवार के साथ न देखें Netflix के ये तीन वेब शोज
ताज महल
कामेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह वेब सीरीज काफी खास है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि जब 1989 के दौरान टिंडर जैसे डेटिंग ऐप नहीं हुआ करते थे तो लोग कैसे एफेंड लगाया करते थे। यह वेब सीरीज आपको लव का एक अलग कॉन्सेप्ट दिखाएगा। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ इस वेब सीरीज को देखना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों