एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाने के लिए न केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, बल्कि अब आप घर बैठे अलग-अलग जोनर की फिल्में भी देख सकते हैं। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और , हॉरर जैसी तमाम सीरीज और फिल्म की डिमांड बढ़ गई है। ये फिल्में रोमांचक होने के साथ-साथ सस्पेंस फुल भी होती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसी 5 सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपका दिल खुश हो जाएगा। बता दें, कि सीरीज को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
'बर्ड ऑफ ब्लड' (Bird Of Blood)
फिल्म डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी सीरीज 'बर्ड ऑफ ब्लड' में इमरान हाशमी, कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और शोभिता धूलिपाला जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस सीरीज के 7 एपिसोड हैं। इस सीरीज की कहानी एक पूर्व आई डब्ल्यू एजेंट की कहानी के इर्द-गिर्द बनाई गई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' (Mukhbir: The Story Of A spy)
शिवम नायर और जयप्रद देसाई के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में हुसैन, बरखा बिष्ट, हर्ष छाया और सत्यदीप जैसे कलाकारों ने काम किया है। मुखबिर सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं।
'काठमांडू कनेक्शन'(Kathmandu Connection)
सचिन पाठक के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'काठमांडू कनेक्शन’' का पहला सीजन साल 1993 में रिलीज हुआ था। इसके दूसरे सीजन में साल 1999 के कुख्यात आईसी 814 हाइजैकिंग मामले की घटनाओं को दर्शाया गया है। इस सीरीज को आपओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
'तनाव' (Tanaav)
सीरीज तनाव इजरायली टीवी 'फौदा' का रीमेक है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसमें मानव विज, अरबाज खान, दानिश हुसैन, सुमित कौल, सुखमनी सदाना, वालुस्चा डी सूसा, एकता कौल, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोरा, और जरीना वहाब जैसे कलाकारों ने काम किया है।
'स्पेशल ऑप्स' (Special Ops)
नीरज पांड के निर्देशन में बनी एक्शन स्पाई थ्रिलर सीरीज स्पेशल ऑप्स में केके मेनन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सदस्य हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है। इस सीरीज में पांच एजेंटों की एक टीम होती है, जिसमें भारत में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें- साइको थ्रिलर कहानियों के हैं शौकीन, ओटीटी पर देखें ये 5 वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों