साइको थ्रिलर कहानियों के हैं शौकीन, ओटीटी पर देखें ये 5 वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर की तमाम फिल्में और सीरीज देखने को मिलती हैं। अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो इन वेब सीरीज को देखना बिल्कुल भी न भूलें।

 
psycho thriller korean web series ott

आज के समय लोग सिनेमाघरों में जाने के बजाय घर पर बैठकर मजे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जोनर की फिल्में, ड्रामा इत्यादि आसानी से मिल जाते हैं। लोग न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री, बॉलीवुड, हॉलीवुड की फिल्में बल्कि कोरियाई ड्रामा सीरीज भी देखना पसंद करते हैं। अगर आप साइको थ्रिलर कहानियों के शौकीन हैं। इस लेख में आज हम आपको आपकी पसंद की कोरियन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ फिल्म से ज्यादा कोरियन ड्रामा की डिमांड रहती हैं। अगर आप बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक जैसी कहानी देखकर थक गए हैं और कुछ अलग सीरीज देखने का प्लान कर रहे हैं, तो कोरियाई सीरीज इसके लिए बेस्ट है।

हेल इज अदर पीपल (Hell Is Other People)

Hell Is Other People

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हेल इज अदर पीपल सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी एक फिक्शन राइटर के ऊपर बनाई गई है। यह बेहद ही इंटरेस्टिंग स्टोरी है।

इसे भी पढ़ें- Netflix से हटने वाली हैं ये खास फिल्में और वेब सीरीज, अगर नहीं देखी तो अभी देख लें

द ग्लोरी (The Glory )

कोरियन सीरीज द ग्लोरी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी एक ऐसी औरत पर बेस्ड है जो साथ हो रहे बर्ताव से काफी परेशान है। आगे की स्टोरी वह अपने स्कूल के क्लासमेंट्स से बदला लेती हुई नजर आती है। इस सीरीज के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं।

ऑल ऑफ अस आर डेट(All of Us Are Dead)

All of Us Are Dead

नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर सकती हैं। बता दें, कि यह ड्रामा रिलीज होने के बाद से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। अगर बात करें इसकी कहानी की तो वह हाई स्कूल कैंपस पर आधारित है, जो जॉम्बी का अड्डा बन चुका होता है।

फ्लावर ऑफ एविल (Flower Of Evil)

Flower Of Evil

कोरियन की फेमस सीरीज में शामिल फ्लावर ऑफ एविल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसकी कहानी एक शख्स और उसकी जासूस पत्नी के इर्द -गिर्द घूमती हुई दिखाई गई है। शख्स पर रहस्यों को अपनी पत्नी से छिपाने का काम करता है। उसकी पत्नी उस रहस्य को खोजने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें-द किंग से किंगडम तक, नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखें ये बेस्ट कोरियन ड्रामा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP