इन दिनों लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज देखना खूब पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्म खूब नया और यूनिक कंटेंट देखने को मिल जाता है। वहीं अगर अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को यादें ताजा करना चाहती हैं तो आप OTT प्लेटफार्म पर ये वेब सीरीज देख सकती हैं। इन आर्टिकल में हम आपको कुछ बेस्ट वेस्ट सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप देखने से बाद आपको अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों की याद आ जाएंगी।
फ्लेम्स (Flames)
इस 'फ्लेम्स'वेब सीरीजमेंस्कूल और टूशयन की लवस्टोरी दिखाई गई है। इसमें दोस्ती के बीच मस्ती, मजाक और कई ऐसी कई सारी चीजों को कुछ इस तरह पेश किया है जो टूशयन में पढ़ने के दौरान अक्सर बच्चों के बीच होती हैं।
इस वेब सेरी को देखने के बाद जहां आपकी स्कूल की यादें ताजा हो जाएंगी तो साथ आपको टूशयन के दिन भी याद आ जाएंगे। इस वेब वेब सीरीज के कई सारे सीजन हैं और ये सभी सीजन अपने आप में बेस्ट हैं। वहीं इस वेब सीरीज को ऑनलाइन OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।
इस भी पढ़ें :Popular Web Series: इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट
कॉलेज रोमांस (college romance)
'कॉलेज रोमांस' यह वेब सीरीज भी कॉलेज लाइफ से जुड़ी हुई है। इस वेब सीरीज में कॉलेज से जुड़ी मस्ती साथ ही दोस्तों के बीच मजाक और गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच होने वाली नोक-झोक और मस्ती-मजाक को दिखाया गया हैं। इस वेब सीरीज के सभी किरदार की एक्टिंग बेस्ट है और इसी वह से इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया हैं। वहीं \ इस इस वेब सीरीज एक कई सरे सीजन है जो OTT पर देख सकते हैं।
ImMature (इम्मेचर)
यह 'इम्मेचर' (ImMature) वेब सीरीज भी आपके स्कूल के दिनों की याद दिला देंगी। इस वेब सीरीज में तीन दोस्त और एक लड़की है जिसका नाम छवि है। वहीं इस वेब सेरीज में लव स्टोरी है, ड्रामा है और कॉमेडी भी है साथ ही तीन दोस्तों और लड़की के बीच मस्ती मजाक को दिखाया गया हैं साथ ही वेब सीरीज में जो पुराने गाने को ऐड किया गया है।
इस वेब सीरीजको आप कई सारे सीजन हैं और इस वेब सरिस को भी OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। OTT प्लेटफार्म पर कई सारी और भी वेब सीरीजजो स्कूल-कॉलेज लाइफ से जुड़ी हैं और इन वेब सीरीज को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों