अब ज्यादातर लोग मूवी हॉल से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होती हैं। यहीं कारण है कि बड़े सेलेब्स भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करना शुरू कर दिया हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप किन 5 वेब सीरीज को देख सकते हैं।
विजय शर्मा की सस्पेंस से भरपूर बेव सीरीज कालकूट को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज का शुरुआती पांच एपिसोड काफी खास हैं। फिर अरुणाभ कुमार और सुमित सक्सेना की कहानी उलझ जाती हैं। ऐसे में आपको पूरा सीरीज देखना होगा तभी आपको यह कहानी समझ आने वाली हैं।
जियो सिनेमा पर आप फ्री में रफ़ू चक्कर देख सकते हैं। ये सीरीज नैनीताल के रहने वाले पवन कुमार बावरिया की है। जो लोन लेकर अपना बिजनेस चला रहा है। इतना ही नहीं, वह क्रेडिट कार्ड के जरिए अपना लोन भर रहा था। जिसके लिए उसे पड़ोसियों से ताना मिलता है। यह सीरीज काफी खास है।
साल 2020 में जब 'असुर' का पहला सीजन आया था। इस सीजन को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इसके बाद 'असुर 2' रिलीज किया गया। जिसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अगर आपने अभी तक असुर नहीं देखा है तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें : इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट
पहले सीजन के बाद तीन साल के बाद क्रैकडाउन 2 रिलीज हो चुका है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज को आप एक बार जरूर देखना चाहिए। क्रैकडाउन सीजन 2 की कहानी शुरू होती है फ्लाइट हाईजैक से इस सीरीज की कहानी काफी जबरदस्त हैं। इसे आप फ्री में जियो सिनेमा पर देखें।
इसे जरूर पढ़ें : हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया
जियो सिनेमा पर आप चाहे तो दो गुब्बारे भी देख सकती हैं। ये वेब सीरीज भी दो ऐसे ही कैरेक्टर की कहानी है, जो अपने घर पर अकेले रहते हैं। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।