हर महीने नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफार्म पर कुछ फिल्में और सीरीज रिलीज करता है, तो कुछ को हटा देता है। ऐसे में आपके दिमाग में भी ऐसा सवाल आ रहा होगा कि आखिर नेटफ्लिक्स ऐसा क्यों करती है। बता दें कि जब किसी फिल्म या सीरीज का लाइसेंस या एग्रीमेंट पूरा हो जाता है, तो उसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है।
ट्रेन टू बुसान
साउथ कोरिया की धमाकेदार फिल्म ट्रेन टू बुसान को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसे अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स से 22 अप्रैल को हटा दिया जाएगा। ट्रेन टू बुसान में वायरस अटैक दिखाया गया था, जिसकी वजह से लोग जोंबी में बदल जाते हैं।
द हेटफुल एट
द हेटफुल एट में आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। अगर आपने अभी तक इस धमाकेदार फिल्म को नहीं देखा है, तो एक बार जरूर देख लें। दुनियाभर में शानदार कलेक्शन करने वाली यह फिल्म 24 अप्रैल को हटा दिया जाएगा।
कुग फू पांडा 3
कुग फू पांडा 3 इस फिल्म को बच्चों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस फिल्म में आपको ढेर सारी मस्ती देखने को मिलने वाली है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 25 अप्रैल को हट जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो एक बार जरूर देख लें।
इसे भी पढ़ें :इन हॉरर कोरियन सीरीज को ओटीटी पर एक बार जरूर देखें
सिंक्रोनिक
सिंक्रोनिक फिल्म को आप चाहें तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म को 15 अप्रैल को यानी कुछ ही दिनों में नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7 स्टार रेटिंग दी गई है।
इसे भी पढ़ें :K Obsessed: अपने परिवार के साथ जरूर देखें ये 4 कोरियन फिल्में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - Instagram, wekipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों