OTT पर आपको एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी आज हम आपको 5 सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन से भरपूर कोरियन वेब सीरीज़ और फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। इन वेब सीरीज और फिल्मों को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
ट्रेन टू बुसान (Train To Busan)
कोरिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक है 'ट्रेन टू बुसान' है। यह फिल्म एक व्यवसायी की कहानी बताती है जो बुसान में अपनी मां के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपनी बेटी के साथ हाई-स्पीड ट्रेन पर है। लेकिन चीजें तब बदल जाती हैं जब हाई-स्पीड ट्रेन पर ज़ोंबी द्वारा हमला किया जाता है। इस एक्शन थ्रिलर वाले कोरियन फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द विच पार्ट 2 (The Witch Part 2 )
यह दक्षिण कोरियाई फिल्म हॉरर फिल्म है जो अलग तरीके की शक्तियों वाली एक गोद ली हुई लड़की की कहानी बताती है। जो उस अस्पताल से भाग गई जहां डॉक्टरों ने बच्चों पर विचित्र प्रयोग किए थे। वहीं जब लड़की बड़ी हो जाती है, तो कुछ अजीब लोग उसके जीवन में आते हैं। इस वेब सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ इस वीकेंड पर देख सकते हैं। यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
द साइलेंट सी (The Silent Sea)
कुछ अंतरिक्ष यात्रियों पर बनी यह कोरियन वेब सीरीज काफी खास है। इसे आप अपने फैमिली के साथ इस विकेंड पर देख सकते हैं। एक शानदार साइंस फाई के ड्रामा है। इस सीरीज में साल 2075 की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इस वीक जरूर देखिए ये खास कोरियन वेब सीरीज
टर्नल (Tunnel)
यह वेब सीरीज ऐसे डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो सीरियल किलर की तलाश में रहता है। इतना ही नहीं, वह उसकी तलाश में 30 साल आगे चला जाता है। इस सीरीज को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसे आप चाहे तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
हेलबाउंड (hellbound)
ये सीरीज़ एक डिजिटल कॉमिक्स पर आधारित है। इस सीरीज को लगभग काफी साल पहले लिखी गई थी। कहानी में दिखाया गया है कि जब भी कोई व्यक्ति पाप करता है मौत आने से पहले उसे पता लग जाता है। इतना ही नहीं उनकी आत्मा उसे कहती हैं कि उसकी मौत होने वाली है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों