इन दिनों कोरियन वेब सीरीज का क्रेज दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरियन वेब सीरीज की कहानी इतनी इंटरेस्टिंग होती हैं कि इनका एक एपिसोड देखने के बाद आपको सारा एपिसोड देखने का मन करेगा। अगर आप भी इस विकेंड अपने परिवार के साथ कोरियन वेब सीरीज देखने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको पांच बेहतरीन कोरियन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हे आप कभी भी देख सकते हैं।
ऑल ऑफ अस आर डेड (All of us are dead)
थ्रिलर शोज का शौख रखने वाले लोगों को कोरियन वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। ये सीरीज अगर आप अकेले देखती हैं तो आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इस सीरीज की कहानी काफी दमदार है। ऐसे में आप चाहे तो इस विकेंड 'ऑल ऑफ अस आर डेड' भी देख सकते हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द ग्लोरी (The Glory)
इस कोरियन सीरीज की कहानी काफी दमदार है। एक ऐसी लड़की होती हैं जो अपने दोस्तों से काफी परेशान रहती हैं। उसके क्लासमेट इस कदर उसे परेशान करते हैं कि वह बस उनसे बदला लेना चाहती हैं। अगर आप भी स्कूल लाइफ पर बेस्ड कोरियन सीरीज देखना चाहती हैं तो आपको द ग्लोरी जरूर देखना चाहिए। इस कोरियाई सीरीज को भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लव यू हेट यू (Love To Hate You)
प्यार और रोमांच से भरपूर इस वेब सीरीज को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं। इस वेब सीरीज की कहानी काफी दमदार है। दो लोग के बीच दुश्मनी से शुरू हुई बातचीत कब प्यार में बदल जाती हैं यह समझना काफी मुश्किल है। इस वेब सीरीज को आप अपने पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फ्लावर ऑफ एविल (Flower of Evil)
कोरियाई सीरीज ज्यादातर प्यार मोहब्बत पर बनी होती है। पति- पत्नी पर बनी यह सीरीज काफी खास है। इस सीरीज में एक ऐसी लेडी की कहानी दिखाई गई है जो डिटेक्टिव होती हैं, वहीं उसका पति उससे सच छुपाने की कोशिश में लगा रहता है। इसी बीच दोनों को प्यार हो जाता है। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
द हैरिस (The Harris)
यह कोरियाई सीरीज एक अमीर लड़के के लाइफ पर दिखाई गई है। जिसे एक गरीब लड़की से प्यार हो जाता है। उस लड़की को लड़के के घर वाले बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। इसके बाद भी लड़का कभी उस लड़की से काफी ज्यादा प्यार करता है और उसके लिए अपना घर तक छोड़ देता है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरियन जैसी चमकदार त्वचा पाने के लिए फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों