एक्टर पानी की तरह होता है हर किरदार में घुल जाए और उसके बखूबी पर्दे पर पेश करें। बॉलीवुड में कई एक्टर हैं जो पहले छोटे-मोटे रोल करते थे और इस तरह ही ये एक्टर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए स्टार बने लेकिन कुछ एक्टर ऐसे भी जो परदे पर भगवान का किरदार निभा चुके हैं और इस किरदार के जरिए वो फेमस हुए। इस आर्टिकल में हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जो बड़े पर्दे पर ‘भगवान राम’ का किरदार निभा चुके हैं।
जितेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने कई सारी फिल्मों में काम किया हैं और उनके किरदारों को पर्दे पर खूब पसंद किया गया। वहीं इन किरदारों के बीच एक्टर जितेंद्र राम का किरदार भी निभा चुके हैं। एक्टर ने फिल्म 'लव कुश' में जितेंद्र प्रभु राम के किरदार में नजर आए थे और उनके साथ जया पर्दा मां सीता की भूमिका में थीं। वहीं इस फिल्म में अरुण गोविल लक्ष्मण के किरदार में नजर आए थे। साल 1997 में आई इस फिल्म को खूब पसंद किया और जितेंद्र द्वारा किया हुआ राम का किरदार घर-घर में फेमस हुआ था।
इसे भी पढ़ें :रामानंद सागर की 'रामायण' ने सालों पहले इस तरह बनाई थी लोगों के दिलों में जगह, 65 करोड़ लोगों ने देखा था पहला एपिसोड
प्रभास
साल 2023 में आई फिल्म आदिपुरुष में साउथसुपरस्टार प्रभासने राम का रोल किया था लेकिन ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई। इस फिल्म में सैफ अली खान और कृति सैनॉन समेत कई एक्टर्स थे। जहां सैफ अली खान इस फिल्म रावण बने थे तो वहीं इस फिल्म में कृति सैनॉन ने सीता का किरदार निभाया था। जहां ये फिल्म फ्लॉप हो गयी तो वहीं इस फिल्म में प्रभास के राम वाला किरदार काफी पसंद किया गया।
छोटे परदे पर राम का किरदार निभा कर हिट हुए ये एक्टर
इन दोनों फिल्मों के बीच छोटे परदे पर भी रामायण दिखाई गई। सबसे पहले 1987 में रामानंद सागर की टीवी सीरीज 'रामायण' में अरुण गोविल प्रभु राम का किरदार निभाया था और इस किरदार के जरिये वो इतने लोकप्रिय हुए कि लोग उन्हें सचमुच का भगवान समझने लगे और कई लोग उनकी उन पूजा भी करते थे।
वहीं जब 2008 में 'रामायण' को छोटे पर्दे पर फिर से रीक्रिएट किया तब गुरमीत चौधरी राम का किरदार निभाया। साल 2002 में आई रामायण नितीश भारद्वाज राम के किरदार में नजर आए। वहीं साल 2015 में आई 'रामायण' को रीक्रिएट किया गया तब राम के किरदार में गगन मलिक नजर आए थे। वहीं छोटे पर्दे के एक्टर आशीष शर्मा, हिमांशु सोनी भी राम के किरदार में नजर आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें :जानिए क्यों दूरदर्शन ने 4 बार रिजेक्ट की थी रामानंद सागर की रामायण
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit : social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों