प्रभास साउथ इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं। हालांकि, उनका दबदबा सिर्फ साउथ सिनेमा तक ही नहीं है, बल्कि उन्होंने कई बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है। साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास का स्टारडम कई गुना बढ़ गया। इसके बाद साल 2017 में बाहुबली 2 ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए। इसके साथ ही मेकर्स ने प्रभास को मोटी फीस देकर अपनी फिल्म में बतौर हीरो साइन किया। जहां बाहुबली के लिए प्रभास ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं, आदिपुरुष के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये की मोटी फीस चार्ज की। इसके साथ ही, उनकी गिनती इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर के रूप में की जाने लगी है।
हालांकि, प्रभास को इतनी बड़ी फीस देने के बाद भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हाल ही में, रिलीज हुई आदिपुरुष को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी प्रभास की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने सिरे ने नकार दिया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्रभास की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं-
आदिपुरुष

आदिपुरुष एक ऐसी फिल्म है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आए और कृति सेनन ने माता सीता की भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों को बहुत अधिक निराशा हुई। फिल्म के वीएफएक्स से लेकर डॉयलॉग्स लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। यहां तक कि प्रभास की एक्टिंग भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।
राधे श्याम
View this post on Instagram
प्रभास की फिल्म राधे श्याम पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए भी प्रभास की मोटी फीस चार्ज की थी। करीबन 350 करोड़ रुपये के बिग बजट में बनी यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी। इसे साल 2022 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जाता है। लेकिन यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। प्रभास की स्टार पावर से भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इस फिल्म ने ग्लोबली महज 148 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इसे जरूर पढ़ें-आपको भी देखनी चाहिए मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में
साहो
प्रभास की फिल्म साहो अगस्त 2019 में रिलीज हुई थी। चूंकि, यह फिल्म बाहुबली 2ः द कन्क्लूजन के बाद आई थी। इसलिए, इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी। मेकर्स और फैन्स दोनों उम्मीद कर रहे थे कि इस फिल्म में एक बार फिर से प्रभास का जादू देखने को मिलेगा। शायद यही कारण थी कि इस फिल्म की ओपनिंग बेहद जबरदस्त रही थी। लेकिन बाद में, यह फिल्म कुछ कमाल ना कर पाई। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 453 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह साहो फिल्म प्रभास की फ्लॉप लिस्ट मूवी में शामिल हो गई।
इसे भी पढ़ें: असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें
प्रभास लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद भी ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। अब यह फिल्म रिलीज के बाद कुछ कमाल कर पाती है या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों