herzindagi
list of bollywood movies that talk about mental health

आपको भी देखनी चाहिए मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में

मानसिक सेहत के प्रति जागरुक करने के लिए कई बॉलीवुड फिल्में बनाई गई हैं। इन फिल्मों की मदद से लोगों के बीच मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को सभी के सामने लाने का प्रयास किया गया है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-03, 11:47 IST

मेंटल हेल्थ से संबंधित मुद्दों पर बात करने से आज भी कई लोग कतराते हैं। जब भी कोई व्यक्ति मेंटल हेल्थ के विषय पर बात करता है तो लोग उसे अजीबो-गरीब राय देते हैं। सेहत के साथ-साथ हमारे लिए मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में भी बनाई गई हैं, जो मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दे को जागरूक करने का काम करती हैं।

डियर जिंदगी

View this post on Instagram

A post shared by Dear Zindagi (@dearzindagifilm)

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म डियर जिंदगी का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान नजर आए थे। फिल्म की पूरी कहानी कायरा यानी आलिया भट्ट के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शाहरुख खान आलिया यानी कायरा के साइकेट्रिस्ट बने हैं, जो आलिया को लाइफ की परेशानी से लड़ते हुए जिंदगी जीने का सही तरीका सिखाते हैं। फिल्म डियर जिंदगी में मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की गई है।

इसे भी पढ़ें: असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

हीरोइन

फिल्म हीरोइन में करीना कपूर को मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या होती है। मधुर भंडारकर की यह फिल्म लोगों के सामने इस बात को रखने का प्रयास करती हैं कि आप कैसे मेंटल प्रॉब्लम से लड़ सकते हैं। इस फिल्म में करीना ने एक एक्ट्रेस का रोल अदा किया है और यह दिखाया गया है कि बाईपोलर डिस्आर्डर होने के साथ-साथ वह कैसे अपनी फिल्मों में काम करती हैं। हालांकि मूवी में फिल्म स्टार्स की मेंटल कंडीशन को भी दिखाया गया है। मूवी में इस बात को सामने रखा गया है कि एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के पास सब कुछ होने के बाद भी मानसिक तनाव होता है और वह किस तरह से उसका सामना करते हैं।

इसे भी पढ़ें : इन 9 मेथड एक्टर कपल्स के बारे में कम ही जानते हैं लोग

तमाशा

View this post on Instagram

A post shared by Kaustubh Thorat (@sarkaustic_)

फिल्म तमाशा में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने काम किया है। इम्तियाज अली निर्देशित तमाशा एक ऐसी फिल्म है जिसमें वेद यानी रणबीर कपूर को मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या होती है। समाज के द्वारा बनाए गए परंपराओं के कारण रणबीर कपूर अपने मन की चीजों को नहीं कर पाता है लेकिन वह इन समस्याओं को झेलकर आगे कैसे बढ़ता है यह आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

बर्फी

View this post on Instagram

A post shared by @chaaandsitaare

प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म में से एक फिल्म बर्फी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो ऑटिज्म से पीड़ित होती है और उन्हें रणबीर कपूर का साथ मिलता है। इस फिल्म से लोगों को ऑटिज्म जैसी बीमारी के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

ये सभी फिल्में हमें मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करती हैं, ताकि हम अपने आसपास इन मुद्दों पर खुलकर बात कर सकें। हमारा यह आर्टिकल आपको अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।