जब हम बॉलीवुड की शानदार रियल लाइफ जोड़ियों की बात करते हैं,तो जेहन में शाहरुख खान-गौरी, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, रितेश देशमुख-जेनेलिया सहित कई अन्य जोड़ियों का नाम आता है। जब अच्छे एक्टर जोड़ियों की बात की जाए तो शाहरुख-काजोल, रणवीर-दीपिका, गोविंदा-करिशमा का नाम याद आता है। मगर ऐसी जोड़ियों के बारे में क्या आप जानते हैं, जो उम्दा एक्टर्स हैं। पर्दे पर भले ही उन्होंने एक-साथ कम काम किया हो, मगर उनके काम ने हमेशा वाहवाही बटोरी है।
कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी उचित पहचान नहीं मिल पाती है। लेकिन यह उन्हें बेहतरीन काम करने से कभी नहीं रोकता है। वे प्रशंसा या पुरस्कार की चिंता किए बिना अपना जादू बिखेरते रहते हैं। इसलिए हमने बी-टाउन के सबसे प्रतिभाशाली जोड़ों की एक सूची तैयार की है, जो वास्तव में कपल गोल्स सेट करते हैं। हो सकता है कुछ के बारे में आप जानते हों, लेकिन हमें यकीन है कि आपको कुछ कपल्स के बारे में जानकर हैरानी जरूर होगी।