इन दिनों कोरियन ड्रामा देखना सभी काफी ज्यादा पसंद होता है। फरवरी के महीना कपल के लिए काफी खास होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक कोरियन ड्रामा देखना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किन फिल्मों को हिंदी में देख सकती हैं।
वेलकम टू समदलरी (Welcome to Samdalri)
वेलकम टू समदलरी में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं। इस कोरियन ड्रामा का पहला एपिसोड पिछले साल 2023 में रिलीज हुआ था। वहीं इसका आखिरी एपिसोड इस साल जनवरी के आखिरी महीने में रिलीज हुआ है। वेलकम टू समदलरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
होमटाउन चा चा चा (Hometown Cha Cha Cha)
रोमांटिक कोरियन ड्रामा की बात हो रही है तो 'होमटाउन चा चा चा' का तो नाम आना ही चाहिए। यह 2004 की दक्षिण कोरियाई फिल्म मिस्टर हैंडी, मिस्टर होंग की रीमेक है। यह कोरियन ड्रामा साल 28 अगस्त 2021 में रिलीज हुई थी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है।
इसे भी पढ़ें-ये 5 बहुचर्चित कोरियन ड्रामा हिंदी में देखना ना भूलें
नथिंग सीरियस (Nothing Serious)
लव स्टोरी पर बनी इस खास फिल्म को आप चाहे तो ओटीटी पर देख सकते हैं। नथिंग सीरियस फिल्म की कहानी काफी दमदार है। साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसे IMDb पर 6.4 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
विंसेंजो (Vincenzo)
विंसेंजो एक दक्षिण कोरियाई कोरियन ड्रामा है। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं अब इसके दूसरे सीजन का फैंस इंतजार कर रहे हैं। आप भी चाहे तो इस खास कोरियन ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- Hometown Cha Cha Cha Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों