ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एंटरटेनमेंट का मतलब पूरी तरह से बदल दिया है। हर दिन ओटीटी पर कोई ना कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती रहती है, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्र रहते हैं। ऐसे तो इन दिनों हॉरर और सस्पेंस-थ्रिलर की खूब डिमांड है। लेकिन भागम-भाग और स्ट्रेस से भरी जिंदगी में हंसी के दो पल सिर्फ कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज ही ला सकती हैं।
अगर आप भी कॉमेडी कंटेंट के दीवाने हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ गुदगुदाने वाली सीरीज बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।
इन 7 कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज को देख हो जाएंगे हंस-हंसकर लोट-पोट
इस सीरीज की कहानी तीन आदमियों पर बेस्ड है। तीनों ही आदमी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। फादर्स सीरीज में नई और पुरानी जनरेशन के रहन-सहन के अंदाज को कॉमेडी के तड़के के साथ दिखाया गया है। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।
टीवीएफ के बैनर तले बनी वेब सीरीज गुल्लक की कहानी मिश्रा फैमिली पर बेस्ड है। इस सीरीज में नॉर्थ इंडिया के एक छोटे शहर में रहने वाले परिवार के रोजमर्रा एक्सपीरियंस को बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। जब फैमिली में उतार-चढ़ाव आते हैं, तो वह किस तरह एकजुट हो जाता है, यह देखने लायक है। गुल्लक वेब सीरीज को IMDB पर 9.1 की रेटिंग मिली है। इस सीरीज के चारो सीजन सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे आप, महीने के आखिरी वीकेंड ओटीटी पर देखें ये कॉमेडी फिल्में
इस सीरीज की कहानी में फुलेरा नाम का गांव दिखाया गया है। जहां की इंटरनल पॉलिटिक्स में एक सरकारी कर्मचारी फंस जाता है। पंचायत सीरीज में कॉमेडी के तड़के के साथ रियलिटी का चेहरा दिखाया गया है। इस सीरीज के अबतक दो सीजन आ चुके हैं। पंचायत सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, नीना गुप्ता और चंदन रॉय ने लीड रोल निभाया है। इस सीरीज के दोनों सीजन को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
इस सीरीज में एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जो अपना नया घर बना रहे होते हैं। लेकिन, घर बनाने में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉमेडी वेब सीरीज होम शांति की कहानी कुछ-कुछ खोसला का घोसला फिल्म से मिलती-जुलती है। इस सीरीज को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें फैमिली ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज
इस सीरीज में एक कपल की कहानी दिखाई गई है, जो पहले लॉन्ग डिस्टेंस में होता है। लेकिन फिर बॉयफ्रेंड बिना पार्टनर को बताए उसके शहर आ जाता है। सिर्फ शहर ही नहीं, बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के लिए आ जाता है। परमानेंट रूममेट्स में कॉमेडी के साथ रोमांस और ड्रामा का मिक्सचर मिलाया गया है। सुमित व्यास स्टारर परमानेंट रूममेट्स की कहानी खूब दिलचस्प है, हालांकि आखिरी में थोड़ा इमोशनल हो जाता है। इस सीरीज को जी 5 पर देखा जा सकता है।
यह सीरीज भी तीन दोस्तों की कहानी है, जो नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू करते हैं। पिचर्स में तीनों दोस्तों के उतार-चढ़ाव को कॉमेडी और ड्रामा के साथ दिखाया गया है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें आप जी 5 पर देख सकते हैं।
इस सीरीज की कहानी यूपी में रहने वाले एक शख्स पर बेस्ड है, जो स्टैंड अप कॉमेडियन बनने की चाहत रखता है। लेकिन, उसे कुछ खास इज्जत नहीं मिलती है। हंसमुख सीरीज की कहानी में खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं। वीर दास स्टारर इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।