90 के दशक में तमाम अभिनेत्रियों फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए सपनों की नगरी मुंबई में कदम रखा। इनमें से तमाम एक्ट्रेस आज भी हिंदी सिनेमा में बरकरार हैं तो वहीं कुछ एक्ट्रेस कम समय में ही गायब हो गई। बता दें कि 80 से 90 के दशक से इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी से नया आयाम गढ़ने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से किरदारों में जान डाल दी। बता दें कि वर्तमान में नीना गुप्ता वेब सीरीज में अपनी किस्मत की सिक्का चला रही हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको नीना गुप्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन फिल्मों में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने काम किया
'बधाई हो' (Badhai Ho)
View this post on Instagram
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' में नीना गुप्ता प्रियंवदा कौशिक नाम की 59 साल की गर्भवती महिला का कमाल का किरदार निभाया था। फिल्म में निभाई गई दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सनाया मल्होत्रा और सुरेखा सिकरी जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
सरदार का ग्रैंडसन (Sardar ka Grandson)
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में दादी और पोते के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म में नीना अर्जुन कपूर की दादी सरदार कौर का रोल निभाती हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
'पंचायत सीजन -2' (Panchayat-2)
View this post on Instagram
साल 2020 में ओटीटी पर आई वेब सीरीज 'पंचायत -2' में नीना गुप्ता ने मंजू देवी प्रधान का किरदार निभाया था। वहीं तीसरे सीजन में सेम रोल को निभाते हुए नजर आई हैं। इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकती हैं।
'ऊंचाई' (Uunchai)
View this post on Instagram
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' में नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में बोमान इराणी, सारिका, डैनी, अनुपम खेर और शीना दास जैसे कलाकारों में काम किया है।
इसे भी पढ़ें- Mirzapur Season 3 में नजर आएंगे Panchayat के सचिव जी, जानें क्या होगा रोल?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों