herzindagi
panchayat  jitendra kumar net worth

'पंचायत' के सचिव असल जिंदगी में हैं करोड़ों के मालिक, जानिए नेट वर्थ

ओटीटी प्लेटफॉर्म की पसंदीदा वेब सीरीज में शामिल 'पंचायत' का तीसरा सीजन भी दस्तक दे चुका है। इस सीरीज की कहानी के साथ-साथ इसमें मौजूद सभी किरदारों को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-03, 18:41 IST

ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'पंचायत' के फर्स्ट, सेकेंड सीजन के बाद इसका तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म से इसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। हर तरफ सीरीज में मौजूद हर एक किरदार की लोग तारीफ कर रहे हैं। इसमें मौजूद सभी किरदारों की अपनी अलग-अलग कहानी है। सीरीज में सचिव का किरदार निभाने वाले जितेन्द्र न सिर्फ 'पंचायत' की वजह से बल्कि 'कोटा फैक्ट्री' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें, कि सचिव के रोल में नजर आने वाले जितेन्द्र कुमार का यहां तक सफर काफी संघर्ष भरा था। इस आर्टिकल में आज हम आपको जितेन्द्र कुमार के नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग को रखा साथ

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

कोटा फैक्ट्री और 'पंचायत सीजन-3' को लेकर सुर्खियों में बने जितेन्द्र की दमदार एक्टिंग को देख दर्शक उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके हाव-भाव को दर्शक खुद को आसानी से कनेक्ट कर रहे हैं। सीरीज में सचिव फुलेरा गांव में सचिव जी के किरदार को निभा रहे हैं। बता दें कि जितेन्द्र राजस्थान के अलवर के खैरथल से ताल्लुक रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें-कभी पंचायत के इस अहम किरदार को मिलता था सिर्फ नौकरानी का रोल

अगर बात करें एक्टर के एजुकेशन की तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अपनी पढ़ाई के साथ एक्टर ने थिएटर भी ज्वाइन कर रखा था। इस दौरान उनकी मुलाकात टीवीएफ के क्रिएटिव डायरेक्टर विश्वपति सरकार से हुई थी। साल 2012 में इन्होंने टीवीएफ ज्वाइन कर कई वीडियो में अलग-अलग रोल प्ले किया। 

इस सीरीज से मिली सफलता

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

साल 2012 में TVF ज्वाइन करने के बाद जितेन्द्र ने अलग-अलग रोल प्ले किए लेकिन उन्हें सफलता 'कोटा फैक्ट्री' सीरीज में काम करने के बाद मिली। इसके बाद वह जीतू भैया के नाम से मशहूर हो गए। साल 2014 में उन्होंने फिल्म 'इंटरवल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस के बाद आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में मुख्य भूमिका निभाई थी।

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है 'सचिव जी'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

रियल लाइफ में पंचायत सीजन-3 के सचिव जी करोड़ों के मालिक है। मुंबई में उनका अपना खुद का एक आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां है। फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार जीतू भैया की नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें- पंचायत की रिंकी ने घरवालों से छुपकर की थी एक्टिंग की शुरुआत, इस तरह मिली कामयाबी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।