Panchayat Season 3 Review: इस बार फुलेरा गांव में हो रही है दबंगई, ये हैं पंचायत सीजन 3 के हाइलाइट्स

अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीजन को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

 

panchayat season  jitendra kumar show social media review and highlights

'पंचायत' के पहले और दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है। वहीं, आज अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीजन को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 35 से 40 मिनट के हर एक एपिसोड को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। इसके कुल मिलाकर 8 एपिसोड रिलीज हुए हैं।

पंचायत सीजन 3 की कहानी

  • इस शो की कहानी की बात करें तो 'पंचायत' के तीसरे सीजन में भी कहानी फुलेरा गांव की ही दिखाई गई है। इस बार दिखाया गया है कि सचिव जी का ट्रांसफर रुक जाता है। हालांकि, यह ट्रांसफर रुकता नहीं है, बल्कि इसे रुकवाया जाता है।
  • वहीं, दूसरी तरफ फुलेरा पूर्व और पश्चिम को ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों को लेकर विवाद होता है।
  • इस सीरीज में एक ओर विधायक और गांव वालों के बीच टकराव देखने को मिलता है, तो वहीं दूसरी ओर सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी इस पार्ट में दिखाई गई है।
  • इस सीरीज की कहानी इतनी दमदार है कि देखने के बाद आपका भी मन इस गांव में जाने का होने वाला है।

पंचायत सीजन 3 सोशल मीडिया रिव्यू

सचिव, प्रधान जी और बनराकस के वापस आने से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया पर दर्शक इस सीरीज की जमकर तारिफ कर रहे हैं। ऐसे में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर की हैं। दर्शकों को यह सीरीज काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।

पंचायत सीजन 3 के कास्ट

  • बता दें, पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी के रोल में नजर आ रहे हैं।
  • वहीं, रघुबीर यादव बृजभूषण दुबे का किरदार निभाया है। ।
  • नीना गुप्ता, मंजू देवी के रोल में नजर आ रही हैं।
  • चंदन रॉय विकास की भूमिका में हैं।
  • सानविका, रिंकी के तौर पर कमाल का अभिनय किया है।

इसे भी पढ़ें-Panchayat Season 3 Release Date: 'सचिव जी' बनकर फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे जितेंद्र कुमार, इस दिन से लगेगी पंचायत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP