पंचायत अमेजन प्राइम की सबसे खास वेब सीरीज है। ऐसे में दर्शक इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दो सफल सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। सबकी नजरें इस सीजन के ट्रेलर पर थी। है।
'पंचायत 3' के ट्रेलर में क्या है खास
- वेब सीरीज 'पंचायत 3' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि नए सचिव जी फुलेरा गांव में आ चुके हैं, जिसके बाद पूरे गांव का माहौल बदल गया है। पुराने सचिव की ट्रांसफर की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच गांव की प्रधान मंजू देवी यानी नीना गुप्ता, सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देती है।
- आगे दिखाया गया है कि सचिव जी को प्रधान की बेटी से प्यार हो जाता है और प्रेम कहानी भी आगे बढ़ने लगती हैं। वहीं, इसके बाद सड़क को लेकर बवाल हो जाता है। प्रधान जी के साथ बनराकस की लड़ाई काफी बढ़ जाती है, अब देखना है कि सचिव जी यानी अभिषेक कुमार किसे सपोर्ट करेंगे।
'पंचायत 3' के कास्ट
- 'पंचायत 3' में जितेंद्र कुमार सचिव जी का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं।
- नीना गुप्ता ग्राम प्रधान बनी हैं।
- रघुबीर यादव, नीना गुप्ता के पति के भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Panchayat Season 3 Release Date: 'सचिव जी' बनकर फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे जितेंद्र कुमार, इस दिन से लगेगी पंचायत
'पंचायत 3' कब होगी रिलीज
'पंचायत 3' 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि इस दमदार वेब सीरीज का पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था। इस सीजन के सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट 18 मई 2022 को रिलीज हुआ। दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
इसे भी पढ़ें-Best Web Series : OTT प्लेटफार्म पर देखें ये वेब सीरीज, स्कूल-कॉलेज के दिन आ जाएंगे याद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों