herzindagi
sunita rajwar serials,

कभी पंचायत के इस अहम किरदार को मिलता था सिर्फ नौकरानी का रोल, इंटरव्यू के दौरान छलका एक्ट्रेस का दर्द

पंचायत की अहम किरदार में से एक क्रांति देवी की लोकप्रियता इस सीरीज के बाद काफी बढ़ गई है। एक्ट्रेस जो आज इतनी पॉपुलर है किसी जमाने में सीरियल और फिल्मों में हुआ करती थी नौकरानी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 19:02 IST

एक लंबे अरसे तक एक्टिंग इंडस्ट्री में काम करने के बाद सुनीता राजवार ने अपने बचपन और एक्टिंग करियर के संघर्ष और आज अपनी लोकप्रियता के बारे में खुलकर बात की है। अभिनेत्री सुनीता राजवार को पॉपुलैरिटी मिली मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से। इसके पहले वह और भी कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी थीं, लेकिन करिअर में बुलंदी और अलग पहचान वेब सीरीज गुल्लक और पंचायत से मिली। 

ऐसे शुरू हुआ एक्टिंग का सफरनामा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunita Rajwar (@sunita_rajwar)

पंचायत के तीनों सीजन में क्रांति देवी का किरदार निभाने वाली सुनीता सीरियल और फिल्मों में अपने काम और स्ट्रगल के बारे में हालही में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस Brut के साथ खास बातचीत के दौरान अपनी करिअर जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली हुआ है और वह उत्तराखंड के हल्द्वानी में पली बढ़ी हैं। बचपन से फिल्में देखने का शौक था, इनके पिता भी फिल्मों के बहुत शौकीन आदमी थे। हल्द्वानी में पढ़ाई के बाद सुनीता नैनीताल चली गई, वहां उनकी मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एक शख्स से हुई। जिसके बाद उन्होंने NSD ज्वाइन किया। पहले तो वह थिएटर में शो करती फिर उन्हें सीआईडी सीरियल में पहला रोल मिला। 

सेट पर होता था भेदभाव

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sunita Rajwar (@sunita_rajwar)

धीरे-धीरे एक्ट्रेस को और भी छोटे-मोटे रोल मिलने लगे, लेकिन सुनीता अपने इन छोटे-मोटे रोल से खुश नहीं थी। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके शुरुआती करियर में उन्हें सिर्फ नौकरानी या कामवाली का ही रोल मिलता था। रोल तक तो ठीक था लेकिन सेट पर होने वाले भेदभाव से उनके मन को बहुत ठेस पहुंचता था। लंबे अरसे तक नौकरानी का किरदार निभाने और अपने इस काम से खुश न होने के कारण सुनीता ने 2013 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने 2013,2014 और 2015 तक एक्टिंग से दूर रही। समय बीतता गया और इस बीच उन्हें मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता का कॉल आया, जो कि उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। दोनों की बातचीत हुई, जिसके बाद एक्टिंग से जुड़ी स्ट्रगल और एक्टिंग छोड़ने तक, सुनीता ने सब कुछ नीना गुप्ता के साथ शेयर किया। नीना गुप्ता से बातचीत के बाद सुनीता मसाबा के साथ जुड़ गई और उनकी कंपनी में बतौर मैनेजर के तौर पर काम करने लगी। 

इसे भी पढ़ें: Nitanshi Goel को कैसे मिली आमिर खान प्रोडक्शन की Laapataa Ladies, आप भी जानें ये दिलचस्प किस्सा

बिट्टू की मम्मी से लेकर क्रांती देवी तक ऐसे मिली पॉपुलैरिटी

sunita rajwar,

एक्टिंग छोड़ने के इस फैसले के बीच एक्टर को पहली बार चाची के रोल के लिए एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया। चाची का रोल सुनीता के लिए नौकरानी के रोल से काफी बेहतर था। जिसके बाद बिना देर किए सुनीता ने चाची के किरदार के लिए हां कही। इसके बाद सुनीता को सिर्फ, चाची, नानी, मम्मी, बुआ आदि का रोल मिलने लगा। अपने पुराने रोल से नाखुश सुनीता, चाची, बुआ का रोल प्ले कर काफी खुश थीं। सुनीता को एक के बाद एक फिल्म और सीरीज में अहम किरदार के लिए फोन आने लगा और ऐसे ही सुनीता राजवार ने नौकरानी से लेकर 'गुल्लक' की बिट्टू की मम्मी और 'पंचायत' की क्रांती देवी समेत कई बड़े और अहम रोल निभाए। वेब सीरीज के अलावा क्रांती देवी को हालही में उनकी फिल्म 'संतोष' के लिए इनवाइट किया गया था।

इसे भी पढ़ें: सचिव और प्रधान जी ही नहीं, पंचायत 3 में इन किरदारों के कंधों पर रहा लोगों के एंटरटेनमेंट का जिम्मा

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: sunita rajwar, Instagram 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।