पिछले दो सीजन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराने के बाद, पंचायत अपने तीसरे सीजन के साथ रिलीज हो चुका है। दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। अमेजन प्राइम की इस खास पेशकश में पुराने किरदारों के साथ-साथ नए चेहरे भी देखने को मिला है। पंचायत 3 में पुराने और नए चेहरे मिलकर फुलेरा गांव में धूम मचाते दिखे हैं। इस सीजन में प्रधान जी और सचिव जी के किरदार के अलावा इन किरदारों ने लोगों को खूब हंसाया है और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
फुलेरा पंचायत में प्रधान की कट्टर दुश्मन माने जाने वाली क्रांति देवी (भूषण की पत्नी) ने पंचायत के तीनों सीजन में बेहतरीन अभिनय किया है। अपने अभिनय के दम पर सुनीत राजभार यानी क्रांति देवी ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। क्रांति देवी सीजन 2 से ही नया प्रधान बनने के सपना देख रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Best Web Series : OTT प्लेटफार्म पर देखें ये वेब सीरीज, स्कूल-कॉलेज के दिन आ जाएंगे याद
देख रहा है बिनोद... पंचायत के इस डायलॉग के बारे में भला किसे पता नहीं होगा।पंचायत सीरीज में इस डायलॉग से सोशल मीडिया में छाने वाले भूषण जी यानी दुर्गेश कुमार ने सीजन 3 में काफी दमदार किरदार और अभिनय किया है।
पंचायत सीजन 2 की तरह ही सीजन 3 में भी बिनोद यानी अशोक पाठक ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। पंचायत के इस नए सीजन में सीरीज के मेकर्स ने बिनोद की अहमियत थोड़ा और बढ़ा दिया है, क्योंकि पिछले सीजन में देख रहा है बिनोद... डायलॉग सोशल मीडिया और इंटरनेट में बहुत हिट हुआ था।
इसे भी पढ़ें: Panchayat Season 3 Review: इस बार फुलेरा गांव में हो रही है दबंगई, ये हैं पंचायत सीजन 3 के हाइलाइट्स
पंचायत में जगमोहन ने ही नहीं उनकी अम्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है। अन्य किरदारों की तरह ही दयमंती देवी न पंचायत में अपनी अहम भूमिका निभाई है। सीरीज में अम्मा अपने बेटे को पक्का मकान दिलवाने के लिए कैसे झूठा चाल चलती हैं, यह बहुत दिलचस्प रहा है।
पंचायत 3 में प्रधान जी और सचिव जी के अलावा जगमोहन ने भी अहम भूमिका निभाई है। जगमोहन का असली नाम विशाल यादव है और ये बिहार (बिहार में घूमने लायक जगह) के रहने वाले हैं। बिहारी होने के कारण अपने किरदार में इन्हों ने अपने बिहारी एक्सेंट का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। अपनी एक्टिंग से जगमोहन ने दर्शकों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik,
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।