पटना के 5 प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल: जानें इन जगहों को घूमने का प्लान

बिहार की राजधानी पटना घूमने का बना रही हैं प्लान तो हम आपको बताएंगे कि कौन सी जगह है आपको लिए बेस्ट।

 

new places in patna

पटना बिहार में स्थित एक शहर है, जो एक ऐतिहासिक नगर के रूप में जाना जाता है तथा बिहार की राजधानी पटना है। ऐसे में अगर आप भी पटना घूमने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि कौन- कौन से जगह आपको जाना चाहिए। यहां हजारों टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद हैं।

महावीर मंदिर

महावीर मंदिर राजधानी पटना के सबसे पवित्र और धार्मिक जगहों में से एक है। यह पटना रेलवे स्टेशन के बिलकुल बगल में हैं। अगर आप पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 की तरफ से निकलेंगे तो यह मंदिर बिलकुल सामने दिखेगा। अगर आप पटना किसी धार्मिक जगह जाने का प्लान बना रही हैं तो इस मंदिर में जाना ना भूलें। महावीर मंदिर, भगवान हनुमान को समर्पित सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है।

बुद्ध स्मृति पार्क पटना

पटना रेलवे स्टेशन थोड़ी सी दूरी पर मौजूद बुद्ध स्मृति पार्क है। यहां भी आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकती हैं। 22 एकड़ जमीन पर फैला बुद्ध स्मृति पार्क ही केवल एक ऐसी जगह है, जहां पर गौतम बुद्ध का 'अस्थि कलश' रखा हुआ है। केवल देश के लोग ही नहीं, यहां विदेश के लोग भी भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन करने के लिए आते हैं।

NIT घाट पटना

गंगा का आनंद लेना चाहती हैं तो यह जगह आपके लिए खास हो सकता है। इसका घाट का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है लेकिन (NIT Patna) के पीछे होने के कारण इस घाट को NIT घाट के नाम से भी जाना जाता है। हरिद्वार की तरह हर शाम यहां भी आरती का आयोजन होता है।

इसे जरूर पढ़ें-दिलवालों का दिल का करार लूटने ये Sofa Set आएं हैं पटना बिहार लूटने

पटना चिड़ियाघर

बेली रोड में स्थित चिड़ियाघर बेहद खास है। अगर आप अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती है तो इससे बेस्ट आपके लिए कोई जगह नहीं हो सकती हैं। रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, ब्लैक बीयर, जिराफ जैसे अन्य जानवर आपको यहां देखने को मिलने वाला है। बच्चों के लिए यह जगह काफी खास है। आप यहां पूरे 6 घंटे आराम से घूम सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बिहार के ये मंदिर हैं बेहद फेमस, जानिए आप भी

मरीन ड्राइव पटना

marine drive patna

अगर आपको बीच वाइव बिहार में लेना है तो आप मरीन ड्राइव जा सकती हैं। सूर्यास्त के समय अगर आप यहां जाती हैं तो आपको काफी मजा आने वाला है। मरीन ड्राइव में आपको काफी आनंद आने वाला है। ऐसे में बिहार आएं तो इस जगह पर जाना ना भूलें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP