महात्मा गांधी के बारे में कितना जानती हैं आप, क्विज खेलें और जानें
मोहनदास करमचंद गांधी एक इंडियन वकील, पॉलिटिशियन, सोशल एक्टिविस्ट और लेखक थे, जो भारत के ब्रिटिश शासन के खिलाफ राष्ट्रवादी आंदोलन के नेता बने। उन्हें बापू भी कहा जाता है और राष्ट्रपिता के रूप में भी जाना जाता है। आप महात्मा गांधी के बारे में कितना जानती हैं, गांधी जयंती के मौके पर इस क्विज को खेलें और साबित करें।