herzindagi
panchayat all season famous dialogue

पंचायत सीरीज के इन डायलॉग्स को देख, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप

Panchayat Vial Dialouge: ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'पंचायत' का सीजन-3 रिलीज हो चुका है। यहां पर आज हम आपको इस सीरीज के बेस्ट डॉयलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 19:01 IST

ओटीटी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत-3 रिलीज हो चुकी है। बीते काफी समय से यह सीरीज लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में जब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ तब से लोग इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। द वायरल फीवर की वेब सीरीज पंचायत के अभी तक के सभी सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं। ऐसे में यह उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा कि पंचायत सीजन-3 लोगों के दिलों को छूने वाला है। 

पंचायत सीरीज के मशहूर डायलॉग

panchayat season famous dialogue hindi

पंचायत सीजन-3 में सचिव जी और प्रधान की बेटी रिंकी की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी टंकी पर रोमांस देखने को मिलेगा। इस सीरीज के एक सीन में जिसमें 'रिंकी सचिव जी को चाय पर चलने के लिए कहती हैं।  ऐसे में रिंकी बोलती है कि टंकी पर चाय पीने जा रहे थे, तो हमने सोचा कि आपसे पूछ लें। उस सचिव जी कहते हैं अभी दिन हो रहा है। लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे। शाम को चलते हैं। तब तक अंधेरा भी हो जाएगा। ऐसे में चौंक कर रिंकी कहती हैं कि अंधेरे में जाकर क्या करेंगे।' वहीं पंचायत सीजन-1 और सीजन-2 के मशहूर डॉयलॉग आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

इसे भी पढ़ें- इस बार फुलेरा गांव में हो रही है दबंगई, ये हैं पंचायत सीजन 3 के हाइलाइट्स

पंचायत की कहानियां में मौजूद डायलॉग दर्शकों को लोटपोट कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं। अगर अब तक आपने यह सीरीज नहीं देखी है तो डायलॉग पढ़ कर ये डायलॉग आपको गुदगुदाने का काम जरूर करेंगे। 

देख रहा है विनोद

dekh raha hai vinod panchayat season  famous dialogue

'पंचायत' वेब सीरीज के मुख्य कलाकार रघुबीर यादव, जितेन्द्र कुमार और नीना गुप्ता है। इस सीरीज की कहानी एक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके अभिषेक त्रिपाठी की है, जो पंचायत सचिव बन कर उत्तर प्रदेश के एक गांव में जाता है। इस फिल्म सभी सीजन के डायलॉग जितने मीनिंगफुल उतने ही कॉमेडी भी है। इस सीरीज का सबसे ज्यादा मशहूर डायलॉग "देख रहा है विनोद" रहा है।

एक नंबर के बनराकस आदमी है

panchayat season  famous dialogue

'पंचायत' सीरीज का यह डॉयलॉग्स आपकी हंसी निकाल देगा। द वायरल फीवर के पंचायत के सभी सीजन को लोगों का भरपूर प्यार मिला था।

बीयर का दूसरा घूंट गरम हो जाएगा।

panchayat viral lines

'पंचायत' सीजन का पहला और दूसरा एपिसोड सुपरहिट साबित हुआ था। इस सीरीज का डायलॉग “पहला बीयर थोड़ी तेजी से घाटे में जाएगा, वरना क्या होता है जब तक दूसरी का नंबर आता है, गर्म हो जाती है।”आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।

हम सब कहीं न कहीं नाच ही तो रहे हैं सचिव जी।

panchayat web series

अमेजन प्राइम की 'पंचायत' और 'पंचायत-2' की जबरदस्त सफलता के पीछे इस सीरीज में इस्तेमाल हुए डायलॉग का भी कमाल है। 

 20 हजार में घर चलाना पड़ेगा, तब आप भी शराबी बन जाइएगा

panchayat series

इस सीरीज की कहानी में लोगों को अपने आप में बांधने में पूरी तरह से कामयाब हुई है। कहानी के साथ-साथ इस सीरीज के डायलॉग भी लोगों को हंसाने गुदगुदाने और सोचने पर भी आपको मजबूर कर देंगी। बता दें, कि सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।

पंचायत ऑफिस में हग सकता है

panchayat best scene dialouges

 ‘पंचायत’ में लोगों के हंसी के फुहारों के साथ इमोशनस से भी भरी है। साल 2020 में इसका पहला सीजन और इसके साल 2022 में इसका दूसरा सीजन आया था।

इसे भी पढ़ें-सचिव जी' बनकर फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे जितेंद्र कुमार, इस दिन से लगेगी पंचायत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- IMDB, Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।