Kota Factory 3 Release Date Out: 'कोटा फैक्ट्री' की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब लौट रहे है 'जीतू भईया'

'पंचायत 3' में सचिव जी बनकर दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अब जितेंद्र कुमार, 'जीतू भईया' बनकर ऑडियन्स को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। मच अवेटेड Kota Factory 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है।

Kota Factory  Announcement

एक्टर जितेंद्र कुमार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। 28 मई को जितेंद्र कुमार की 'पंचायत 3' रिलीज हुई और रिलीज होते ही यह सीरीज ट्रेंड करने लगी। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने 'सचिव जी' बनकर दर्शकों का दिल जीत और अब जितेंद्र कुमार की एक और सुपरहिट वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जी हां, फुलैरा गांव के सचिव बनने के बाद, अब जितेंद्र कुमार, कोटा में स्टुडेंट्स के फेवरेट 'जीतू भईया' बनकर लौट रहे हैं। 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट को लेकर एक खास अनाउंसमेंट हुई है। चलिए, आपको बताते हैं कि कब और कहां आप इस सीरीज को देख पाएंगे?

'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट आई सामने

नेटफ्लिक्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कोटा फैक्टरी का तीसरा सीजन जून के महीने में आने वाला है। हालांकि, रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है। दरअसल, वीडियो में जीतू भैय्या एक समीकरण लिखते हुए दिखे रहे हैं और इसी समीकरण के हल में सीरीज की रिलीज डेट छिपी है। जिस तरह पंचायत की रिलीज डेट के बारे में बज बनाने के लिए मेकर्स ने लौकी हटाने का टास्क रखा था। ठीक उसी तरह, जीतू भैय्या की इस समीकरण को हल करके आप 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट जान सकते हैं।

इस दिन हो सकती है रिलीज

इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट अनाउसमेंट के पोस्ट में लोग, समीकरण हल कर रिलीज डेट बता रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि समीकरण का हल 20 है। इसका मतलब कोटा फैक्टरी का तीसरा सीजन 20 जून को आ सकता है। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल डेट अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- Best Hindi Web Series: 90 के दशक में बीता है बचपन, तो आपको यादों के गलियारे में ले जाएंगी ये वेब सीरीज

काफी पॉपुलर रहे हैं कोटा फैक्ट्री के पिछले 2 सीजन

कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन 2020 में आया था। इसमें जितेंद्र कुमार ने जीतू भईया का कैरेक्टर प्ले किया था। उनका यह रोल काफी पॉपुलर हुआ था। कोटा में अलग-अलग जगहों से कॉम्पिटेटिव एग्जाम क्लियर करने आए बच्चों की जिंदगी, उनके सपने और उनके डर के इर्द-गिर्द इस सीरीज का ताना-बाना बुना गया है। सीरीज में जीतू भैय्या की बच्चों के साथ इक्वेशन सभी को बहुत पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें- अगर पसंद आया 'पंचायत सीजन 3', तो ये 10 शो भी आ सकते हैं आपको रास


आप कोटी फैक्टरी 3 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP