Best Hindi Web Series: 90 के दशक में बीता है बचपन, तो आपको यादों के गलियारे में ले जाएंगी ये वेब सीरीज  

टीवी सीरियल्स और फिल्मों के अलावा, वेब सीरीज भी आजकल काफी पॉपुलर हो रही हैं। बोल्ड वेब सीरीज के दौर में हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज बता रहे हैं, जो 90s किड्स के लिए खास हैं।

famous family web series hindi

यूं तो हर दशक और दौर के हिसाब से ट्रेंड्स बदलते हैं रहते हैं और हर किसी को अपना जमाना सबसे अच्छा लगता है। हर पीढ़ी के लोग अपने आगे वाली पीढ़ी के बच्चों को अपने वक्त की कहानियां और किस्से सुनाया करते हैं। वैसे देखा जाए तो बचपन चाहे किसी भी दशक का हो, लेकिन बचपन का वक्त बहुत खास होता है। वक्त किसी के लिए नहीं ठहरता और वक्त के बीतने का साथ ही हम उस वक्त की यादों को समेटने लगते हैं। कई बार कुछ चीजें भी ऐसी होती हैं, जो हमें यादों के गलियारों में ले जाती है। मसलन, अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए है, तो आपके बचपन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें जब आप किसी वेब सीरीज, फिल्म, सोशल मीडिया या फिर और कहीं देखते हैं, तो नॉस्टालजिक फील करते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए, जिनका बचपन 90 के दशक में बीता है।

'गुल्लक' वेब सीरीज (Gullak)

best web series gullak

इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं और यकीन मानिए यह आपको निराश बिल्कुल भी नहीं करेगी, बल्कि अगर आप अपने घर से दूर रह रहे हैं, तो इस वेब सीरीज को देखने के बाद सबसे पहले अपनी मम्मी को फोन करेंगे। इमोशन्स, 90 के दशक की बातें, मम्मी के कुछ डायलॉग्स हों या फिर मिडिल क्लास फैमिली में रिश्तों का ताना-बाना, इस वेब सीरीज में सब कुछ है।

'ये मेरी फैमिली' वेब सीरीज (Yeh Meri Family)

yeh meri family web series

इस वेब सीरीज के दो सीजन हैं और दोनों ही बहुत खास हैं। 2018 में इस वेब सीरीज का पहला सीजन आया था और इसे काफी पसंद किया गया था। वहीं, बात दूसरे सीजन की करें तो इसमें भी 90 के दशक के बैकग्राउंड, मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और भी कई चीजों को परफेक्टली दिखाया गया है। फिल्म के दोनों सीजन्स को आप टीवीएफ पर देख सकते हैं। हालांकि, कई जगह इसके दूसरे सीजन को पहले सीजन की तुलना में कम तारीफें मिलीं, लेकिन फिर भी आपको इसे जरूर देखना चाहिए और बात अगर पहले सीजन की करें तो ये तो एकदम कमाल था।

यह भी पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म की ये 5 वेब सीरीज फ्री में देखना ना भूलें

'होम' वेब सीरीज (Home)

home web series

ऑल्ट बालाजी पर एविलेवल इस वेब सीरीज को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगावकर और भी कई मंझे हुए कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज में एक फैमिली का संघर्ष दिखाया गया है, जो अपने घर को बचाने के लिए लड़ रही है।

यह भी पढ़ें- Popular Web Series: इन वेब सीरीज की कहानी है बेहद दिलचस्प, देखें लिस्ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP