herzindagi
Which is most trending web series

फ्री में देखें सस्पेंस से भरपूर ये 5 वेब सीरीज

क्राइम और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज देखना करती हैं पसंद तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 18:22 IST

इन दिनों ज्यादातर लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। वहीं कई लोग वेब सीरीज भी मुफ्त में देखना चाहते हैं। कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें आप आसानी से फ्री में देख सकती हैं। खासकर क्राइम और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज हो तो मजा ही आ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेव सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। 

असुर 2 (Asur 2)

असुर हिंदी की बहुचर्चित वेब सीरीज में से एक है। इसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुई था। अब असुर का दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है। असुर 2 जियो सिनेमा पर आप फ्री में देख सकते हैं। यह शो सीरियल मर्डर की अंधेरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। यही कारण है कि दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आई थी। 

क्रैकडाउन 2 (Crackdown 2)

 

क्रैकडाउन को भी आप चाहें तो फ्री में देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखा जा सकता है। प्लेन हाईजैक के कॉन्सेप्ट पर बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। 

इश्क नेक्स्ट डोर (Ishq Next Door)

 

सस्पेंस से भरपूर इस वेब सीरीज को भी आप चाहें तो ऑनलाइन देख सकती हैं। यह सीरीज जियो सिनेमा पर फ्री में देखी जा सकती है। सीरीज की कहानी की बात करें तो दो बिल्कुल अलग स्वभाव के लड़के और लड़की को एक- दूसरे से मोहब्बत हो जाती है। उनके लाइफ में कई दिक्कतें आती हैं लेकिन वे उनसे डरते नहीं हैं बल्कि डटकर सामना करते हैं।

कालकूट (Kaalkoot)

 

विजय वर्मा की दमदार परफॉरमेंस ने इस सीरीज को और भी खास बना दिया था। इस सीरीज को आप चाहें तो फ्री में भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह सीरीज एक लड़की पर एसिड अटैक की कहानी से शुरू होती है। सस्पेंस से भरपूर यह वेब सीरीज देखना ना भूलें। 

इसे भी पढ़ेंः  हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया

मर्जी (Marji)

 

मर्ज़ी एक क्राइम से भरपूर वेब सीरीज है। इस फिल्म में ये समझाने की कोशिश की गई थी कि किसी भी महिला को उसकी मर्जी के बिना छुआ नहीं जा सकता। इस वेब सीरीज में आपको काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है। आप इसे जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  Motivational Web Series: इन 5 वेब सीरीज की कहानी करेगी आपको मोटिवेट

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

 

 

Image Credit: instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।