Motivational Web Series: हमारी लाइफ में आ रही सभी परेशानियों का हल है मोटीवेशन। बिना हार माने मेहनत करना ही सफलता को हासिल करने का एकमात्र मंत्र है। हालांकि, बहुत बार परिणाम नकारात्मक मिलने पर हमें निराशा होती है, जिसे दूर करने के लिए आप मोटिवेट करने वाला कंटेंट देख सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में, जो आपको बहुत मोटीवेट करेगी।
Ab milenge life ke saare question ke answers 📚
— Netflix India (@NetflixIndia) August 30, 2021
Kota Factory season 2 arrives on 24th September, only on Netflix.#OutOfSyllabus#KotaFactory@TheViralFever@jitendrajk06@mayurrmore@HeyAhsaasChanna@_pablochocobar@Punbatra@Saurabh_Khanna@arunabhkumar@uncle_sherry@hiarunkpic.twitter.com/rEVHsaCiBZ
मोटीवेशन के लिए आप कोटा फैक्टरी वेब सीरीज देख सकते हैं। कोटा जाकर आईआईटी जैसे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों के उतार चढ़ाव को दिखाती ये सीरीज आपको बहुत इंस्पायर करेगी।
इसे भी पढ़ेंः हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया
Commanding lines from the most iconic web series of 2021 ❤️.Thankyou TvF for this gem 💎.#Aspirantspic.twitter.com/xeWCJwh9Bv
— Abhinav Bajpai (@Abhimaniac45) April 28, 2021
एस्पिरेंट्स वेब सीरीज की कहानी है 3 ऐसे दोस्तों की, जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। प्लान ए का मकसद रखकर सभी तैयारी करते हैं, लेकिन जब रिजल्ट सकारात्मक ना हो तो उम्मीदवारों को बहुत निराशा का सामना करना पड़ता है। यह सीरीज यूपीएससी की उम्मीदवारों को जरूर देखनी चाहिए।
this scene from Panchayat Web Series ❤️😂@akshaykumarpic.twitter.com/FPGKsngwlY
— Spike 😎 (@khiladi_fanatic) June 29, 2020
पंचायत वेब सीरीज में आपको जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक के साथ कुछ नए अभिनेताओं जैसे स्टार्स देखने के लिए मिलेंगे। इंजीनियरिंग का छात्र गांव में जाकर किस तरह की जिंदगी जिता है, यही इस वेब सीरीज की कहानी है। इस सीरीज में आपको जमीनी हकीकत देखने के लिए मिलेगी।
तैयारी करने वालों को देखना चाहिए इस इंसान का संघर्ष !!💯✌️#SandeepBhaiyapic.twitter.com/QPxp8tg3jg
— Ronak choudhary (@Ronak_choudhry) July 8, 2023
एस्पिरेंट्स सीरीज में संदिप भईया का किरदार निभाने के बाद टीवीएफ ने संदिप भईया अलग से भी एक वेब सीरीज निकाली है। अभी इस सीरीज के एपिसोड आए हैं, जिसमें आपको यूपीएससी से जुड़ी कहानी और स्ट्रगल देखने के लिए मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंः रोमांस और सस्पेंस से भरी पांच वेब सीरीज जो आपकी धड़कन बढ़ा देंगी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।