'पंचायत सीजन 3' अब हर जगह ट्रेंड कर रहा है। इसके किरदार, इसकी खूबियां और गांव का माहौल सभी को खूब पसंद है। 'पंचायत' के सचिव जी की कुर्सी तो बचा ली गई, लेकिन इस सीजन में उनके सामने कुछ और समस्याएं मौजूद हैं। इस बार का सीजन और भी ज्यादा इमोशनल है और बिना बात आपको बहुत कुछ सिखा जाता है। इस शो को बड़ी संजीदगी से बनाया गया है। आपमें से कई लोग होंगे जिन्होंने इस शो को बहुत ही जल्दी खत्म कर लिया होगा। कुछ होंगे जो इस शो को देखने के लिए वीकएंड का इंतजार कर रहे होंगें। 'पंचायत' यकीनन आपको पसंद आया होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसकी तरह ही और कौन से शोज हैं जिन्हें देखा जा सकता है?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'पंचायत' के जैसे कुछ शो जिन्हें देखना आपको अच्छा लग सकता है। इन शोज के किरदार बहुत ही संदीजा हैं और उन किरदारों से आप कनेक्ट कर पाएंगे।
90 के दशक का यह फेमस शो एक बार फिर से आया है जिसमें पुराने किरदारों के साथ कुछ नया फ्लेवर भी एड किया गया है। इस शो में वही पुरानी घरेलू बातों को नए अंदाज में दिखाया गया है। अगर आपने इसके पहले यह शो नहीं देखा है, तो आप इसे एक बार ट्राई कर सकते हैं। इस शो में ड्रामा और इमोशन कूट-कूटकर भरे हैं, लेकिन किसी भी तरह का छिछोरापन नहीं है। यह पारिवारिक शो है जिसे आप सबसे साथ मिलकर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- पंचायत सीरीज के इन डायलॉग्स को देख, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप
इस शो में दादा, बेटा, पति-पत्नी, बच्चों की कहानी है और प्लॉट वही मिडिल क्लास फैमिली वाला जिसमें बच्चों की ख्वाहिशें बड़ी हैं, लेकिन पिता की जेब उतनी बड़ी नहीं। रोजमर्रा की समस्याओं को बहुत ही कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है। अगर आपको हंसना और रोना दोनों है, तो इस शो को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर एड करें।
ये शो यूट्यूब पर उपलब्ध है और इसके अंदर मौजूद किरदार आपको किसी करीबी की याद दिला सकते हैं।
View this post on Instagram
यह शो आपको आपके बचपन की याद दिला सकता है। 90 के दशक में किस तरह से बच्चों को पाला जाता था और मम्मी-पापा का क्या डायलॉग होता था वह सब कुछ इसमें मौजूद है। इस सीजन का हीरो है हर्षू जो अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल, दोस्ती और बड़े होने के साथ ही आती समस्याओं को भी हैंडल करता है। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स और टीवीएफ प्ले में देख सकते हैं।
इस सीरीज के बारे में तो किसी को बताने की जरूरत ही नहीं है। 'फैमिली मैन' सीरीज में मनोज बाजपेयी ने जिस तरह का काम किया है वो तारीफ के काबिल है। इस सीरीज को बहुत ही यूनिक तरह से सजाया गया है। देश की रक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की रक्षा करता श्रीकांत कहां-कहां फंस जाता है वह देखने लायक कहानी है।
अगर आपको ऐसे ड्रामा पसंद हैं जिनमें करियर, पैशन, प्यार, पढ़ाई सब कुछ हो, तो इस ड्रामा को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर रखिए। यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे होती है और किस तरह से इसे लेकर लोग परेशान होते हैं उसकी पूरी जानकारी यहां दी हुई है। इस सीरीज में आपको दिखेगा कि लोग कितने ज्यादा सीरियस हो जाते हैं। इस सीरीज में आपको कई गहरे रिश्ते भी दिखेंगे।
'पंचायत' के सचिव जी जब 'कोटा फैक्ट्री' के जीतू सर बनते हैं तब यकीनन कुछ तो बात बन जाती है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ में क्या-क्या चलता है। उनके लिए कितना प्रेशर होता है। यह सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से इस सीरीज में दिखाया गया है। कोटा फैक्ट्री में आपको बिंज वॉच के लिए सब कुछ मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- सचिव और प्रधान जी ही नहीं, पंचायत 3 में इन किरदारों के कंधों पर रहा लोगों के एंटरटेनमेंट का जिम्मा
6 एपिसोड की इस सीरीज में अपने सपनों और माता-पिता की उम्मीदों से जुड़ी सारी बातें दिखाई गई हैं। इस एपिसोड में हीरो अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध मिमिक्री और स्टैंडअप करके कामयाब होना चाहता है, लेकिन पिता की उम्मीदें कुछ और ही हैं। आईआईटी सबके लिए नहीं होता, लेकिन यह परिवार वालों को समझाना आसान भी नहीं होता।
तीन भाई-बहन अपनी अलग ही धुन में चले जा रहे हैं। तीनों की जिंदगी बहुत अलग है और उनकी कहानी भी बहुत अलग है, लेकिन उनके बीच जो प्यार है वो एक जैसा ही है। अपनी-अपनी जिंदगी की परेशानियों से दूर वो अपना सफर कितना सुहावना बना लेते हैं यही कहानी है।
अगर आपको किसी तरह की मिस्ट्री और थ्रिलर सीरीज देखनी है और छोटे शहर के गुनाहों की कहानी पढ़नी है, तो जामतारा देखिए। छोटे शहरों के बड़े गुनाह इस सीरीज में बहुत अच्छे से दिखाए गए हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।