herzindagi
Panchayat  Jitendra kumar in Mirzapur Season

Mirzapur Season 3 में नजर आएंगे Panchayat के सचिव जी, जानें क्या होगा रोल?

Mirzapur Season 3 में Panchayat के 'सचिव जी' नजर आने वाले हैं। सीरीज के एक खास किरदार ने इस बात को कंफर्म किया है।
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 20:23 IST

इस साल अब तक कई वेब सीरीज आ चुकी हैं। इनमें 'पंचायत 3' और 'कोटा फैक्टरी 3' काफी हिट रहे हैं। दोनों में जितेंद्र कुमार अलग-अलग रोल में नजर आए और जितेंद्र कुमार के रोल को दोनों की वेब सीरीज में काफी पसंद किया गया।  'पंचायत 3' में जितेंद्र कुमार 'सचिव जी' और 'कोटा फैक्टरी 3' में वह 'जीतू भैय्या' के रोल में नजर आए। एक और वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह Mirzapur Season 3 है। यह सीरीज 5 जुलाई पर प्राइम वीडियो पर आने वाली है। Mirzapur Season 3 में Panchayat के 'सचिव जी' नजर आने वाले हैं। सीरीज के एक खास किरदार ने इस बात को कंफर्म किया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

Mirzapur Season 3 में नजर आएंगे जितेंद्र कुमार

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

Mirzapur Season 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है। खबरों की मानें तो इसमें पंचायत 3 के जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी नजर आने वाले हैं। हाल ही में गुड्डू पंडित यानि अली फजल ने एक इंटरव्यू के दौरान, शो के किरदारों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि जितेंद्र कुमार, क्रॉस-प्रमोशन के तौर पर इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे। सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार कुछ कागजी कार्रवाई के लिए मिर्जापुर आएंगे और इसी सिलसिले में वह कुछ एपिसोड्स का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो वह 2-3 एपिसोड्स के लिए शो का हिस्सा बनेंगे।

कालीन और गुड्डू भैय्या के बीच में होंगी भिडंत

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इस सीरीज में काफी कुछ खास होने वाला है। सीरीज के पिछले सीजन में मुन्ना भैया की मौत हो चुकी है और अब अली फजल यानी गुड्डू पंडित और कालीन भैय्या यानी पंकज त्रिपाठी, सत्ता के लिए लड़ते हुए नजर आएगे। बेटे को खोने के बाद अब वह किस तरह इस लड़ाई में उतरते हैं और ताकत की यह लड़ाई किस ओर जाती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। प्राइम वीडियो और शो की स्टार कास्ट शो से जुड़े वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'ताकत का असली इस्तेमाल ही असली ताकत है।'

 

यह भी पढ़ें- Best Web Series : OTT प्लेटफार्म पर देखें ये वेब सीरीज, स्कूल-कॉलेज के दिन आ जाएंगे याद

आप Mirzapur Season 3 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह भी पढ़ें- 90s की फिल्मों के फैन हैं, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये मूवीज

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।