मिर्जापुर के ये Memes हैं धांसू, आज ही करें सोशल मीडिया पर शेयर

मिर्जापुर प्राइम वीडियो का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरीज है, जिसके एक-एक डायलॉग को लोग पसंद करते हैं। इसके कुछ डायलॉग इतना ज्यादा फेमस है कि इसपर मीम भी बना है।

Mirzapur viral memes,

मिर्जापुर की कुर्सी पर अगला चेहरा किसका होगा, इसका पता तो आने वाले मिर्जापुर-3 के रिलीज होते ही पता चल जाएगा। हालांकि सीरीज को रिलीज हुए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला सीरीज मिर्जापुर-3, 5 जुलाई को रिलीज हो जाएगा। पिछले दो साल से फैंस सीरीज के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, सीरीज की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कैसे ट्रेलर, टीजर और कोई भी सीरीज से रिलेटेड पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर मिर्जापुर-3 की चर्चा हो रही है, चलिए इसी बीच इंटरनेट पर वायरल हुए कुछ Memes पर भी नजर दौड़ाएं और हम भी इन्हें फ्रेंड्स के साथ शेयर करें।

famous and viral memes of mirzapur

फिलहाल सोशल मीडिया पर तो मिर्जापुरके पुराने डायलॉग और क्लिप के मीम हैं, लेकिन ये भी कुछ कम नहीं है। लोग आज भी इन मीम और डायलॉग का इस्तेमाल अपने दोस्तों को शेयर करते हैं। इन्ही में से कुछ धांसू मीम और डायलॉग इस तरह से है।

"अबे पढ़ाई लिखाई में ध्यान लगाओ आईएस वाईएस बनो"

Mirzapur memes

"बवाल चीज है बे, सारा सिस्टम हिल जाता है"

Mirzapur dialogue memes

कालीन भैया और मुन्ना भैया के ऊपर बना ये मीम भी है कमाल।

इसे भी पढ़ें: 'मिर्जापुर' के इन डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया है भौकाल, देखें लिस्ट

"सिर्फ पाप का प्यार सच्चा होता है, पाप की परियों का नहीं"

Munna Bhaiya memes

"बुद्धि बहुत तेज है तुम्हारी"

Kaleen Bhaiya memes

इस डायलॉग पर भी कई सारे मीम बने और वायरल हुए उनमें से एक का उदाहरण इस तरह से है।

इसे भी पढ़ें: पंचायत सीरीज के इन डायलॉग्स को देख, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप

भाई-बहन पर हो, ऑफिस के कलीग और मैनेजर के ऊपर हो या फिर स्कूल-कॉलेज की बात,

" बहुत तकलीफ होती है जब आप योग्य हो और लोग आपकी योग्यता ना पहचाने"

Guddu Bhaiya memes

इस डायलॉग पर बहुत मीम बना और वायरल भी हुआ।

किसकी होगी मिर्जापुर की कुर्सी?

मिर्जापुर भारत के लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है, जिसे लोगों ने कोरोना के वक्त समय काटने के लिए देखना शुरू किया था। कोरोना के दौरान इस सीरीज के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सीरीज के हिट होते ही मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन बनाने का ऐलान किया जिसमें गुड्डू पंडितऔर गोलू अपने भाई और बहन के मौत का बदला लेते हुए नजर आए। सीजन टू में मुन्ना भैया की पत्नी हो या गुड्डू पंडित की बहन का प्रेमी रॉबीन, सीजन 2 में कई नए चेहरे सामने आए थे। सीजन टू के हर एक किरदार के ऊपर सोशल मीडिया यूजर्स ने तमाम तरह के Memes बनाए। इन Memes को सोशल मीडिया में लोगों ने पसंद भी खूब किया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram Screenshot- mirzapur_memes

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP