मिर्जापुर की कुर्सी पर अगला चेहरा किसका होगा, इसका पता तो आने वाले मिर्जापुर-3 के रिलीज होते ही पता चल जाएगा। हालांकि सीरीज को रिलीज हुए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला सीरीज मिर्जापुर-3, 5 जुलाई को रिलीज हो जाएगा। पिछले दो साल से फैंस सीरीज के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, सीरीज की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कैसे ट्रेलर, टीजर और कोई भी सीरीज से रिलेटेड पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर मिर्जापुर-3 की चर्चा हो रही है, चलिए इसी बीच इंटरनेट पर वायरल हुए कुछ Memes पर भी नजर दौड़ाएं और हम भी इन्हें फ्रेंड्स के साथ शेयर करें।
फिलहाल सोशल मीडिया पर तो मिर्जापुरके पुराने डायलॉग और क्लिप के मीम हैं, लेकिन ये भी कुछ कम नहीं है। लोग आज भी इन मीम और डायलॉग का इस्तेमाल अपने दोस्तों को शेयर करते हैं। इन्ही में से कुछ धांसू मीम और डायलॉग इस तरह से है।
कालीन भैया और मुन्ना भैया के ऊपर बना ये मीम भी है कमाल।
इसे भी पढ़ें: 'मिर्जापुर' के इन डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया है भौकाल, देखें लिस्ट
इस डायलॉग पर भी कई सारे मीम बने और वायरल हुए उनमें से एक का उदाहरण इस तरह से है।
इसे भी पढ़ें: पंचायत सीरीज के इन डायलॉग्स को देख, हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप
भाई-बहन पर हो, ऑफिस के कलीग और मैनेजर के ऊपर हो या फिर स्कूल-कॉलेज की बात,
इस डायलॉग पर बहुत मीम बना और वायरल भी हुआ।
मिर्जापुर भारत के लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है, जिसे लोगों ने कोरोना के वक्त समय काटने के लिए देखना शुरू किया था। कोरोना के दौरान इस सीरीज के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सीरीज के हिट होते ही मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन बनाने का ऐलान किया जिसमें गुड्डू पंडितऔर गोलू अपने भाई और बहन के मौत का बदला लेते हुए नजर आए। सीजन टू में मुन्ना भैया की पत्नी हो या गुड्डू पंडित की बहन का प्रेमी रॉबीन, सीजन 2 में कई नए चेहरे सामने आए थे। सीजन टू के हर एक किरदार के ऊपर सोशल मीडिया यूजर्स ने तमाम तरह के Memes बनाए। इन Memes को सोशल मीडिया में लोगों ने पसंद भी खूब किया था।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram Screenshot- mirzapur_memes
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।